सीएम अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बवाना इलाके के दरियापुर गांव में स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस स्कूल का उद्घाटन किया. इस बीच वह लोगों को संबोधित करते हुए भावुक हो गए। सीएम केजरीवाल इतने भावुक हो गए कि उनका गला भर गया और एक तरह से रोने लगे. उन्होंने दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम का जिक्र करते हुए कहा कि आज मनीष जी की बहुत याद आ रही है. यह सब उनका सपना था।

इस बीच सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वे चाहते हैं कि शिक्षा क्रांति खत्म हो, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे. इसकी शुरुआत मनीष जी ने की। उनका सपना था कि सभी बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले। ऐसे भले आदमी को भाजपा सरकार ने जेल में डाल दिया है। अगर उन्होंने अच्छे स्कूल नहीं बनाए होते, ठीक से शिक्षा नहीं दी होती, तो आज वे जेल में नहीं होते।

हमें मनीष सिसोदिया के सपनों को पूरा करना है। वह बहुत जल्द तिहाड़ जेल से रिहा होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सत्य की कभी हार नहीं होती।

वह मनीष के काम से परेशान है।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया को जेल भेजे जाने पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनका सपना था कि हर बच्चा शिक्षित हो. वे इस दिशा में क्रांतिकारी कार्य कर रहे थे। हालांकि, वह कई महीनों से जेल में है। उन्होंने भाजपा सरकार की इस हरकत पर सवाल उठाते हुए पूछा कि उन्हें जेल में क्यों डाला गया? देश में बड़े-बड़े भ्रष्टाचारी और डकैत खुलेआम घूमते हैं।

हकीकत यह है कि मनीष जी के काम से भाजपा वाले परेशान हैं। आपका काम आपको प्रेरित करता है। मैं देश में जहां भी जाता हूं लोग दिल्ली के शिक्षा मॉडल की तारीफ करते हैं। यह बात विरोधियों को हजम नहीं हो रही है।

देहरादून : यमुना का पानी मसूरी स्थित राधाभवन टैंक में पहुंचा , टीम को पहली कामयाबी मिली है