कैम्पटी ,टिहरी: उपेंद्र रावत की रिपोर्ट

जैसा कि आप सभी को विदित है पिछले काफी समय से कैम्पटी और कैम्पटी फॉल पानी की समस्या से जूझ रहा है और वर्तमान में टैंकरों के द्वारा जलापूर्ति की जा रही है, पिछले काफी समय से यहां के निवासियों की पंपिंग योजना की मांग चल रही है कई बार सरकार से इस बाबत आश्वासन भी दिया गया है परंतु अभी तक इस पर कुछ काम नहीं हो पाया है। उसी सिलसिले में आज कैम्पटी में सभी व्यापार संघ के पदाधिकारी एवं जनता द्वारा प्रदर्शन किया गया और पंपिंग योजना की मांग की गई इस दौरान यमुना से केंपटी होते हुए मूसरी पंपिंग योजना जा रही है नाराज प्रदर्शनकारियों ने इसका काम रुकवा दिया क्योंकि लोगों का मानना है कि जब यमुना का पानी मसूरी चढ़ाया जा सकता है तो उस पानी को कैम्पटी अथवा कैम्पटीफॉल में क्यों नहीं लिया जा सकता जबकि वह पाइपलाइन कैम्पटी होते हुए मसूरी जा रही है और यहां के निवासियों द्वारा यह कहा जा रहा है कि जो यमुना का पानी है वह हमारे क्षेत्र में आता है और हमारे क्षेत्र का पानी मसूरी पहुंचाया जा रहा है और जहां पर अभी उसकी जरूरत है वहां पर नहीं दिया जा रहा है इसको देखते हुए लोगों में काफी आक्रोश है , उसी के बदले में यह यमुना – मसूरी पेजल योजना का काम रुकवा दिया गया है।


इस अवसर पर कैम्पटी व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री सुरत सिंह पवार ने बताया कि हमारी यह पंपिंग योजना की मांग काफी दिनों से चल रही है कई बार शासन प्रशासन को भी इस बारे में अवगत कराया गया है, परंतु अभी तक कोई ठोस कार्रवाई इस पर नहीं हुई है इस बाबत यहां पर सभी व्यापारियों और निवासियों में काफी आक्रोश है।

कैम्पटी और कैम्पटी फाल की टूरिस्ट प्लेस भी है इसको देखते हुए भी यह योजना बहुत ही मत्वपूर्ण मानी जाती है। जैसे ही यहाँ पर टूरिस्ट सीजन बढ़ता है तो यहाँ पर पानी की काफी कमी देखने को मिलती है।


इस दौरान सुंदर सिंह रावत अध्यक्ष प्रधान संगठन जौनपुर, विजेंद्र पंवार प्रधान सिया केंप्टी , सूरत सिंह पंवार अध्यक्ष व्यापार मंडल केंप्टी, महिपाल सिंह सजवाण पूर्व प्रधान, खजान सिंह सजवाण , जयपाल सिंह राणा पूर्व प्रधान , रैपाल सिंह, बलदेव सिंह, मोहन भण्डारी, पदम सिंह , सब्बल सिंह राणा, सूरत सिंह राणा, सूरवीर सिंह व अन्य स्थानिय लोग भी इस धरना प्रदर्शन में शामिल रहे।