एसडीएम धनोल्टी लक्ष्मी राज चौहान ने पर्यटन सीजन और चार धाम यात्रा के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए

धनोल्टी , , PAHAAD NEWS TEAM

एसडीएम धनोल्टी लक्ष्मी राज चौहान ने टिहरी जिला पंचायत जल संस्‍थान पीडब्लूडी के अधिकारियो के साथ बैठक कर अधिकारियो को पर्यटन सीजन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए .बैठक में व्यवस्थाओं को ठीक करने के निर्देश दिए और साथ ही अधिकारियो को निर्देशित किया की केम्पटी फॉल्स एक विश्व पर्यटन स्थल है और पर्यटन सीजन के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या ना हो इसके लिए अधिकारी अभी से ही अपने अपने कार्य पुरे कर ले ताकि पर्यटको को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो

पिछले दो साल से कोरोना वायरस के चलते केम्पटी फॉल्स और चारधाम यात्रा पर रोक लगी हुई थी. ऐसे में एसडीएम धनोल्टी लक्ष्मी राज चौहान ने तमाम बातों को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं. उम्मीद है कि इस बार रिकॉर्ड यात्री चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड पहुंच सकते हैं। इस बार लोगों में खासा उत्साह है।

चारधाम में यात्रियों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाए। इसके लिए एसडीएम धनोल्टी लक्ष्मी राज चौहान ने अधिकारियों को निर्देश भी दिए हैं। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए भी पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। कोरोना वायरस से बचाव के लिए जारी गाइड लाइन का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए है ।