धनौल्टी , पहाड़ न्यूज टीम

देहरादून से उत्तरकाशी जा रही कार सुवाखोली-नगुन-भवान मोटरमार्ग पर रौतू की बेली के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई और करीब 700 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची थत्यूड़ थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शुक्रवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे देहरादून से उत्तरकाशी जा रही कार सुवाखोली भवान नगुण मोटर मार्ग पर रौतु की बेली से करीब चार किलोमीटर आगे अलमस की ओर खाई में जा गिरी. बताया जा रहा है कि कार करीब 700 मीटर गहरी खाई में गिर गई। जंगल होने के कारण रेस्क्यू को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। उक्त वाहन में वाहन चालक के अलावा कोई अन्य व्यक्ति नहीं था।

थानाध्यक्ष थत्यूड़ मनीष नेगी ने बताया कि चालक की पहचान अजय शर्मा पुत्र रामशरण शर्मा निवासी देहरादून के रूप में हुई है. एसएचओ ने बताया कि ड्राइवर शायद नई कार को डिलीवरी के लिए उत्तरकाशी ले जा रहा था. इसी दौरान वह हादसे का शिकार हो गया। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।