नई टिहरी :-जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव एवं कोविड-19 अनुश्रवण एवं जिला निगरानी समिति द्वरा जिला मुख्यालय पर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। अमिति द्वरा निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केंद्र में सुविधाएं एवं साफ-सफाई इत्यादि सामान्य पाई गई। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य केंद्र में स्थपित कोरोना जांच लेब में और अधिक सतर्कता बरतने के निर्देश दिए है। कहा कि लैब में केवल वही चिकित्सक प्रवेश करें जिनकी तैनाती की गई है। इससे पूर्व समिति द्वारा इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया गया था जिसमे व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए सुझाव दिए गए थे।

आज पुनः निरीक्षण में व्यवस्थाएं सामान्य एवं दुरुस्त दिखी जिस पर समिति द्वारा संतोष व्यक्त किया गया। मौके पर अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जज सीनियर डिवीज़न अशोक कुमार, समिति के सदस्य/अध्यक्ष जिला बार ऐसोसिएशन शांति प्रसाद भट्ट, डॉ दीपा रुबाली, डॉ एलडी सेमवाल आदि उपस्थित थे।