टिहरी गढ़वाल के फोन नम्बर 01376-234793 (टोल फ्री 1077) व 01376-233433 जारी करते हुए बताया कि इन नम्बरों पर स्वास्थ्य सम्बन्धी एमरजेंसी/आवश्यकता/परामर्श हेतु कॉल कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

नई टिहरी/26 अप्रैल 2021::-

जिलाधिकारी, टिहरी गढ़वाल, इवा आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि पूरे प्रदेश सहित जनपद टिहरी गढ़वाल में भी कोरोना के प्रकरण निरत्तर बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर को रोकने के लिए जरूरी है कि सभी लोग सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पूर्णतः पालन करें। अपने हाथों को समय-समय पर धोते रहें, मास्क का प्रयोग करें, सोशियल डिस्टेंस का पालन करें। सभी लोगों की सतर्कता एवं प्रयास से कोरोना की दूसरी लहर को रोका जा सकता है।

जिलाधिकारी ने बताया है कि जनपद की पूरी टीम कोविड संक्रमण को रोकने हेतु दिन-रात कार्य कर रही है तथा सभी से अपील की है कि सभी लोग कोविड नियमों का पालन करें तथा अपने व अपने परिवार सहित अपने पड़ोसियों के स्वास्थ्य के प्रति भी पूर्णतः सजग रहें, सतर्क रहें। उन्होंने अपील की कि सर्दी, खांसी, जुखाम, बुखार, सीने में दर्द या बदन में दर्द की स्थिति में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें तथा तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर अपना चैकअप करवाएं। डॉक्टरी सलाह पर अपना कोविड टेस्ट जरूर करवाएं। जिले के 24 (चौबीसों) घण्टे क्रियाशील आपदा कंट्रोल रूम, टिहरी गढ़वाल के फोन नम्बर 01376-234793 (टोल फ्री 1077) व 01376-233433 जारी करते हुए बताया कि इन नम्बरों पर स्वास्थ्य सम्बन्धी एमरजेंसी/आवश्यकता/परामर्श हेतु कॉल कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

नर्सिंग कालेज के छात्रों के स्वास्थ्य की निरंतर निगरानी रखी जाय

नई टिहरी/ 26 अप्रैल 2021- जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने सुरसिंगधार स्थित राजकीय नर्सिंग कालेज पहुंचकर कोरोना पाॅजिटिव नर्सिंग विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने नर्सिंग कॅालेज की प्रधानाचार्य सबिस्तान अहमद को निर्देश दिये कि विद्यार्थियों के स्वस्थ्य की लगातार माॅनिटरिंग की जाय। विद्यार्थियों को स्वास्थ्य विभाग की गाईडलाईन के अनुसार उच्च गुणवत्तायुक्त भोजन निर्धारित समयावधि में दिया जाय। नर्सिंग काॅलेज कक्षों एवं परिसर की साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखा जाय। उन्होंने कहा कि क्वारंटाईन अवधि पूर्ण होने के बाद जो विद्यार्थी घर जाना चाहें उन्हें घर जाने दिया जाय। साथ ही उन्होंने कहा कि फाइनल ईयर के जो विद्यार्थी कोविड-19 अभियान में अपनी सेवाएं देना चाहें उन्हें सेवा करनी दी जाय। बता दें कि कुछ दिन पूर्व सुरसिंगधार स्थित नर्सिंग काॅलेज के 206 लोगों की सैंपलिंग ली गयी थी जिनमें 202 छात्राएं, 3 आउट साईडर छात्र एवं एक वाहन चालक शामिल थे। 206 लोगों में से 129 लोग पाॅजिटिव पाये गये जिनमें 127 छात्राएं, 2 आउट साईडर छात्र शामिल हैं। उन्होंने बताया कि पाॅजिटिव पाये गये छात्र-छात्राओं में से 4 छात्राएं एवं 2 आउट साईडर छात्र होम आइसोलेट हैं जबकि शेष छात्राएं नर्सिंग काॅलेज में ही आईसोलेट हैं।