पुलिस का नशा मुक्ति अभियान का कद नशा तस्करों के आगे बौना

देहरादून,

पुलिस की विफलता के चलते प्रदेश की राजधानी देहरादून पूरी तरह से नशा तस्करों की गिरफ्त में आ चुकी है। पुलिस का नशा मुक्ति अभियान शहर मंे पूरी तरह से फेल होता दिख रहा है। पूरे जनपद के कोने कोने में नशा तस्कर सक्रिय है। जोकि युवाओं के जीवन कों अंधकार की ओर धकेल रहे है।
एक समय देहरादून शहर पूरे देश में शिक्षा के लिए विख्यात रहा है। यहां देश के सभी उच्च कोर्टी के शिक्षण संस्थान जिनमें दून स्कूल व बेहलम स्कूल जैसे नाम शामिल है। जिसमें देश की कई हंस्तियां शिक्षा ग्रहण कर चुकी है। उत्तराखण्ड राज्य गठन के बाद यह शहर पहले तो शिक्षा माफियाओं के निशाने पर आया। शहर के बाहरी क्षेत्रांे में कई प्राईवेट इंस्ट्टूयूट व काॅलेज खुले। जिनमें वर्तमान में एक लाख से भी उपर अन्य जनपदों व अन्य प्रदेशों का युवा आकर शिक्षा ग्रहण कर रहा है। जोकि पुलिस की विफलताओं के चलते पूरी तरह से नशा तस्करों के निशाने पर आ गया है। दून जनपद के जिस जिस क्षेत्र में प्राईवेट शिक्षण संस्थान खुले है। उन हर जगहों पर नशा तस्कर पूरी तरह से सक्रिय नजर आ रहे है। जोकि युवाओं को नशे का सामान उपलब्ध कराकर उनके जीवन को अंधे कुएं में धकेलने का काम कर रहे है। अन्य राज्यों व बाहरी जनपदो ंसे स्मैक,चरस अफीम व गांजे जैसे मादक पदार्थो की भारी खेंप दून तक पहंुच रही है। बताया जा रहा है कि जिनके पीछे नशा तस्रकों का एक पूरा नेटवर्क काम कर रहा है।

इस देखते हुए पुलिस ने नशा मुक्ति अभियान की शुरूआत तो की पर नशा तस्करों पर नकेल कसने में दून पुलिस पूरी तरह से विफल नजर आ रही है। नशा तस्कर पूरे जनपद के हर इलाकें में खुलेआम अपनी गतिविधियों को अन्जाम दे रहे है। नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही का असर भी कहीं नही दिखाई दे रहा है। शहर के बाहर चाहे मसूरी रोड हो,या फिर पटेल नगर हर जगह नशा तस्कर सक्रिय है। सबसे बुरा हाल प्रेमनगर से लेकर सहसपुर और विकासनगर क्षेत्र का बताया जा रहा है। क्योंकि सहसपुर ब्लाक में कई शिक्षण संस्थान है। जहां बड़ी संख्या में छात्र’-छात्राएं शिक्षा ग्रहण करने आते है। नशाखोरी के मामले में दून के हालात लगाता बिगड रहे है। नशा खोरी के खिलाफ पुलिस का अभियान नशा तस्करों के सामने बौना साबित हो रहा है। यह पुलिस ने इस मामले में शीर्घ कोई ठोस पहल नही की तो दून शिक्षा नगरी की जगह पूरी तरह से नशा नगरी बनकर रह जाएगा।