आज सुबह से NH 507 पर ट्रक ख़राब होने के कारण, दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी लंबी कतार लगी हुई है। इस बात को लगभग 12 घंटे से भी ज्यादा भी ज्यादा समय हो गया है । अभी तक ट्रक को रोड से हटाया नही गया है। प्रशासन अभी तक सोया हुवा है। जबकि १०० मीटर के दुरी पर पुलिस चौकी नैनबाग है। इसके बाद भी रोड अभी तक यतायात के लिए नहीं खुल पाए है। कही वाहनों लुधेरा से होते हुए विकास नगर के लिए भेजा गया।

देखते है मन्नू रावत, ग्राम मोगी वाले क्या सोचते है इस बारे में :-
बड़े दुःख की बात है मिशन 2022 दो कदम दूर है क्षेत्रीय नेता क्षेत्र की जनता को लुभाने में कोई कसर नही छोड़ रहे हे प्रशासन कुंभकरण की नींद में सोया हुआ है* क्षेत्र के छुटभैय्या नेता जो एक छोटे नेता के आने पर उनके साथ फोटो खिंचवाकर शोशल मिडिया पर बड़ी बड़ी पोस्टें डालते है इन सभी में से किसी को भी आज दिनांक 5 जनवरी 20121 को सुबह करीब 8 बजे से नैनबाग व सुमनक्यारी के बीच बने पुल के बीचोंबीच फसे ट्रक की वजह से ठप हुए यातायात की सुध लेने का या अपनी और से कोई प्रयास करने का विचार नही आया। ट्रक को फसे हुए 12 घंटे से भी ज्यादा बीत चुके है और पुल के दोनों तरफ चोपहिया वाहनों की लंबी लंबी कतार लग चुकी है | परंतु अभी तक ट्रक को वहां से हटाने के लिए और यातयात को सुचारू रूप से चलाने के लिए शासन-प्रशासन की और से कोई भी कदम नही उठाया गया है ।
हमारी इतनी छोटी सी समस्या को हल करने की नही परंतु हम और हमारे क्षेत्रीय नेता दावा करते हे इसको आल वेदर रोड बनाने का |