देहरादून : केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए सरकार ने तीन जून तक नये पंजीकरण पर रोक लगा दी है. यात्रियों की भीड़ के कारण पूरा यात्रा मार्ग जाम रहता है।

जानकारी के मुताबिक ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह के रजिस्ट्रेशन बंद कर दिए गए हैं। जाम के कारण पूर्व में पंजीयन कराने वाले यात्रियों को रोककर आगे भेजा जाएगा केदारनाथ धाम में अधिक यात्री दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. यात्रा मार्ग पर जगह-जगह जाम लगा हुआ है। इसे ध्यान में रखते हुए सरकार ने 3 जून तक नए रजिस्ट्रेशन पर रोक लगा दी है.

जिन यात्रियों ने पहले से पंजीकरण करा रखा है उन्हें हरिद्वार, ऋषिकेश, तपोवन, व्यासी, श्रीनगर और रुद्रप्रयाग में रोककर आगे भेजा जाएगा। आईजी गढ़वाल करण सिंह नगन्याल का कहना है कि केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की संख्या में 60 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. जगह-जगह जाम के चलते कंटेनमेंट प्लान लागू किया गया है। रुद्रप्रयाग में केदारनाथ और बदरीनाथ तीर्थयात्रियों की स्क्रीनिंग कर उन्हें रवाना किया जाएगा।

केदारनाथ के लिए अब तक 13 लाख का रजिस्ट्रेशन हो चुका है

चारधाम यात्रा के लिए अब तक 38 लाख श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया है। जबकि 17 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं। 29 मई तक केदारनाथ धाम के लिए 13 लाख, बदरीनाथ के लिए 11.21 लाख, यमुनोत्री के लिए 6.24 लाख, गंगोत्री के लिए 6.79 लाख और हेमकुंड साहिब के लिए 74 हजार तीर्थयात्री का पंजीकरण कराया गया हैं।

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने एमडीडीए के अधिकारियों के साथ की बैठक, मसूरी में वेंडिंग जोन और पार्किंग निर्माण के दिए निर्देश।