टिहरी Pahaadnews Team (pahaadnews.com)

इस बार कोरोना की मार से चारो और भय का माहौल है यैसे में टिहरी पुलिस लगातार खाकी का फ़र्ज़ पूरा कर रही है। पिछले काफी दिनों से मिशन हौसला की तहत बिसम परिस्थितियों में भी जान मानस की सेवा में लगी हुई है। पुलिस का ये रूप देखकर सभी टिहरी निवासी टिहरी पुलिस की प्रशंसा कर रही है।

पहला मामला थाना लम्बगांव का है
जनपद टिहरी गढवाल में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा कोरोना काल में आम जनमानस, असहाय एवं वंचितो की सहायता के लिये प्रारम्भ किये गये मिशन हौसला के तहत की जा रहे मानवीय कार्यों के क्रम में थाना लम्बगांव में निम्न कार्य किये गये-
श्री शैलेन्द्र भट्ट की सूचना पर सिलवाल गांव में उनके पिता श्री भवानी दत्त उम्र 72 वर्ष को अत्यन्त विकट परिस्थितियों में ऑक्सीजन सिलेंडर तत्काल उपलब्ध कराया। दो असहाय महिलाओं श्रीमती कुशला देवी पत्नी श्री सुक्का सिंह उम्र 62 वर्ष एवं श्रीमती कुशला देवी पत्नी श्री किशन सिंह उम्र 58 वर्ष निवासी ग्राम गैरीराजपूतों की, को ससमय चिकित्सक से जीवन रक्षक दवाईयां उपलब्ध कराई।

दुसरा मामला थाना चम्बा का है
नरेंद्र सिंह पुत्र अवतार सिंह जिनका पूरा परिवार कोरोना पीड़ित है, जिस कारण से सभी लोग होम आइसोलेशन में होने के कारण राशन लाने में असमर्थ है। जिस पर तत्काल चम्बा पुलिस द्वारा निशुल्क राशन उपलब्ध कराकर सहायता की गयी। मदन टम्टा निवासी बंगोली रानीचैरी राजस्व क्षेत्र पीड़ित परिवार द्वारा दी गयी सूचना पर आकस्मिक परिस्थितियों में घर पर निशुल्क राशन उपलब्ध कराया।

इस पर सभी स्थानीय ग्रामीणों द्वारा टिहरी पुलिस द्वारा कोरोना काल में की जा रही सहायता एवं मिशन हौसला की प्रशंसा की गयी।