देहरादून ,पहाड़ न्यूज टीम

महाराष्ट्र में बढ़ते राजनीतिक संकट के बीच शिवसेना विधायक दल द्वारा हस्ताक्षरित प्रस्ताव को 34 विधायकों ने पारित कर दिया है. जिसके मुताबिक शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे विधायक दल के नेता बने रहेंगे। हस्ताक्षरित पत्र महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को भेजा गया है। मंगलवार को पारित प्रस्ताव में कहा गया कि एकनाथ शिंदे 2019 में सर्वसम्मति से शिवसेना विधायक दल के नेता चुने गए और विधायक दल के नेता बने रहेंगे। इसने कहा कि भरत गोगावाले को पार्टी का मुख्य सचेतक नियुक्त किया गया है।

बता दें कि राजनीतिक संकट के बाद शिवसेना ने एकनाथ शिंदे को पार्टी विधायक दल के नेता के पद से हटा दिया था. हालांकि, बागी विधायकों ने संकल्प पत्र से जवाबी कार्रवाई की। प्रस्ताव के मुताबिक पिछले दो साल में शिवसेना की विचारधारा के साथ काफी समझौता किया गया है. उन्होंने पूर्व मंत्रियों अनिल देशमुख और नवाब मलिक का जिक्र करते हुए “सरकार में भ्रष्टाचार” पर भी असंतोष व्यक्त किया, जो वर्तमान में जेल में विचाराधीन कैदी हैं।

एकनाथ शिंदे ने कहा था, ”भारत गोगावले को शिवसेना विधायक दल का मुख्य सचेतक नियुक्त किया गया है. इसलिए विधायक दल की बैठक को लेकर नवनियुक्त नेता सुनील प्रभु द्वारा जारी आदेश अवैध है.” वहीं दूसरी ओर शिवसेना के बागी विधायकों ने कहा है कि अलग-अलग विचारधाराओं के चलते एनसीपी और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाने को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में भारी असंतोष है.