उत्तरकाशी : मुखर सामाजिक चेतना समूह जय हो ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर नगर पालिका में पानी की कमी दूर करने और आवारा मवेशियों को शहर में बने कांजी हाउस में शिफ्ट करने की मांग की है.

गौरतलब है कि नगर पालिका के वार्ड नंबर 1, 3 और 4 के निवासियों को बरसात के मौसम में पीने के पानी की कमी का सामना करना पड़ रहा है, उनके घरों तक पानी की एक बूंद भी नहीं पहुंचने से वे परेशान हैं. सामाजिक चेतना की बुलंद आवाज जय हो ग्रुप ने उपजिलाधिकारी जितेंद कुमार के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रार्थना पत्र भेजकर यमुना नदी से स्वीकृत पंपिंग योजना बनाकर पेयजल संकट से राहत दिलाने की मांग की है।

इसके अलावा समूह ने उपजिलाधिकारी को नगर के अंदर आवारा मवेशियों की अत्यधिक संख्या की समस्या से अवगत कराते हुए आवारा मवेशियों को निर्मित कांजी हाउस में शिफ्ट कराने की मांग की है। समूह के संयोजक सुनील थपलियाल ने कहा कि पेयजल संकट को दूर करने के लिए यमुना से पम्पिंग योजना के तहत पेयजल आपूर्ति की जाय और आवारा गाय ,बैल नगर क्षेत्र में परेशानी में है,हर जगह नुकसान करने पर उन्हें भगाया जा रहा है।’ इसलिए सभी आवारा पशुओं को नगर पालिका द्वारा निर्मित कांजी हाउस में रखने की व्यवस्था की जाए।

ग्रुप संयोजक सुनील थपलियाल, कोषाध्यक्ष मोहित अग्रवाल,रणवीर आशीष पंवार,एडवोकेट विनोद विष्ट,प्रदीप जैन,दीनानाथ, सुरेश सैनी, गिरीश, उपेन्द्र सिंह, अंकित,अजय सिंह ,मदन पैन्यूली, जय प्रकाश ,दिनेश रावत,द्वारिका सेमवाल,भगवती ,नितिन, रजत अधिकारी, कामेश, संजय सिंह, रविन्द्र सिंह, विनोद नौटियाल सहित दर्जनों लोग ज्ञापन देने वालो में मौजूद रहे।

विभिन्न मांगों को लेकर अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युवजन सभा ने पालिकाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा।