उत्तरकाशी :

कोरोना संक्रमण बचाव हेतु March with Mask प्रोग्राम के तहत पुलिस द्वारा बड़कोट मे निकाला गया फ्लैग मार्च
पुरोला, डामटा, भटवाड़ी व हर्षिल में भी जनजागरूकता रैली/कार्यक्रम आयोजित किये गए:
कोविड़ सुरक्षा हेतु आमजन को जागरुक किया गयाः
श्री पंकज भट्ट, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के दिशानिर्देशन मे कोरोना वॉयरस के संक्रमण से बचाव हेतु आमजन को जागरुक करने के उद्देश्य से चलाये जा रहे March with Mask प्रोग्राम के तहत आज श्री अनुज, पुलिस उपाधीक्षक बड़कोट के नेतृत्व मे पुलिस,फायर,एस0डी0आ0एफ0,होमगार्ड्स व पीआरडी के जवानों द्वारा बड़कोट बाजार मे फ्लैग मार्च/जनजागरुकता रैली निकालकर आमजन को कोविड़-19 संक्रमण रोकथाम हेतु मास्क, सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने एवं सैनेटाईजर का प्रयोग करने तथा इनके फायदों के सम्बन्ध मे जागरुक किया गया,मार्च के दौरान कोविड-19 संक्रमण बचाव से सम्बन्धित विभिन्न स्लोगन लिखी तख्तियां एवं बैनर व पोस्टर का प्रयोग भी किया गया।
इस दौरान पुलिस कर्मियो द्वारा लोगों को निशुल्क मास्क व पम्पलेट्स भी वितरित किये गए। उक्त फ्लैगमार्च मे कोविड़ नियमों का पालन करते हुये *प्रभारी निरीक्षक बड़कोट श्री दिग्पाल सिंह कोहली, एस0एस0आई0 श्री सतीश घिल्डियाल सहित पुलिस, पी0ए0सी0, एस0डी0आर0एफ0, होमगार्ड्स व पीआरडी के अधि0/कर्म0गणों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

कार्यक्रम के दौरान पुलिस द्वारा लोगों को जागरुक करने हेतु विभिन्न स्थानों पर कोविड़ जनजागरुकता फ्लेक्सी/बैनर भी लगाये गये।
वही पुरोला,डामटा,भटवाड़ी, हर्षिल मे भी सम्बन्धित प्रभारियों के नेत़त्व मे पुलिस,एस0डी0आर0एफ0,होमगार्ड्स व पीआरडी के जवानाों द्वारा फ्लैग मार्च/जनजागरुकता कार्याक्रम आयोजित के आमजन को कोविड-19 संक्रमण रोकथाम हेतु आवश्यक सावधानियों(मास्क का प्रयोग,सामाजिक दूरी बनाये रखने, सैनेटाईजर का प्रयोग आदि) का पालन करने हेतु जागरुक किया गया।