उत्तराखंड में जी-20 सम्मेलन के अंतर्गत इंफ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप (आईडब्ल्यूजी) की तीसरी बैठक 26 जून से 28 जून 2023 तक नरेंद्रनगर टिहरी गढ़वाल में होगी। बैठक में 20 सदस्य देशों के साथ-साथ आमंत्रित देशों और संगठनों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। शनिवार से ही प्रतिनिधियों का जिले में आगमन शुरू हो गया है. 25 जून को कुछ विदेशी मेहमान आएंगे।

जी-20 सम्मेलन के कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी डाॅ. सौरभ गहरवार लगातार क्षेत्र में रहकर सारी व्यवस्थाओं पर नजर रखे हुए हैं. शनिवार को जिलाधिकारी द्वारा गुजराडा रानीपोखरी मोटर मार्ग का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने अंतिम चरण में किये जा रहे कार्यों एवं व्यवस्थाओं को देखा तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक मार्गदर्शन दिया। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार तहसील नरेन्द्रनगर की चिन्हित सड़कों पर साफ-सफाई एवं कूड़ा निस्तारण, सौन्दर्यीकरण आदि कार्य कराये गये हैं।

जी-20 सम्मेलन को लेकर जिलाधिकारी के निर्देशन में जिला क्षेत्र अंतर्गत सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

26 जून को जी-20 सम्मेलन, आईडब्ल्यूजी के तहत तीसरी बैठक के दौरान 25 जून को होटल नरेंद्र नगर में प्रेस वार्ता। 26 जून को आई.डब्ल्यू.जी. सेशन एवं टिकाऊ शहरों के रोड मैप पर उच्च स्तरीय सेमिनार, 27 जून को आई.डब्ल्यू.जी. सेशन एवं नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा साइड इवेंट, 28 जून, 2023 को आई.डब्ल्यू.जी. सेशन तथा ओंणी गांव का दौरा कार्यक्रम आयोजित करेगा।

भाजपा के घर-घर संपर्क अभियान के तहत बूथ संख्या 76 और 82 में लोगो से मुलाकात करते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी।