कोविड-19 की इस महामारी से बचाव के लिए बनी वैक्सीन के लगाने को लेकर कई प्रकार के भ्रम समाज में फैले हुए हैं जिसकी वजह से लोग वैक्सीन लगवाने में दिलचस्पी लेते हुए दिखाई नहीं दे रहे हैं। खासतौर पर मुस्लिम समुदाय वैक्सीन लगाने को लेकर गंभीर नहीं दिखाई दे रहा है, जिस वजह से ‘कोविड-19 के खतरे को जड़ से खत्म करने की कोशिश कैसे सफल होगी’ यह बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है। ऐसे में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने समाज के सभी लोगों से जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाने की अपील की है। खास तौर पर उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लोगों से फैले भ्रम के जाल को तोड़कर वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आने की अपील की है।