खबर उत्तराखंड के जनपद उधमसिंहनगर से है जहाँ सितारगंज कोतवाली में पूर्व विधायक नारायण पाल और जिला पंचायत सदस्य उत्तम आचार्य पर मिट्टी खनन कारोबारी ने 3 लाख रुपए की रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। वहीँ पुलिस ने कारोबारी की ओर से दी गई तहरीर पर कार्रवाई करते हुए पूर्व विधायक और जिला पंचायत सदस्य के खिलाफ रंगदारी मांगने को लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया । वहीँ इस मामले में पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाते हुए MR इंटरप्राइजेज के स्वामी मोहम्मद रियाज ने कहा कि उसके द्वारा बीते 18 दिसंबर 2020 को शक्तिफार्म स्थित निर्मल नगर के पास बैगुल नदी में रिवर ट्रेनिंग का काम लिया गया था जिसका उप जिला मजिस्ट्रेट मुक्ता मिश्र ने 20 जनवरी 2021 को नदी से चुगान कर वाहनों से मिट्टी ले जाने के लिए रास्ता दिया था । आरोप है कि मौके पर ग्रामीणों द्वारा किसी भी तरह का विरोध ना किए जाने के बावजूद पूर्व विधायक और जिला पंचायत सदस्य ने अपने अन्य साथियों के साथ मौके पर पहुंचकर काम रुकवा दिया और वहां काम कर रहे हैं लोगों को धमकाना शुरू कर दिया। तहरीर में रियाज ने आरोप लगाया कि पूर्व विधायक व जिला पंचायत सदस्य ने उससे 3 लाख रुपए की मांग की। वहीँ उधमसिंहनगर के ASP देवेंद्र पींचा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके बाद कार्यवाही की जाएगी ।