नई टिहरी :

प्रताप नगर विधानसभा के पूर्व विधायक श्री विक्रम सिंह नेगी की अगुवाई में डोबरा चांठी पुल के समीप भामेश्वर महादेव मंदिर में अखंड रामायण की गई और डोबरा चांठी पुल को बनाने में जिन जिन लोगों का योगदान रहा है उनको सम्मानित किया गया।

टिहरी बांध पर बना देश का सबसे लंबा सिंगल लेन सस्पेंशन ब्रिज डोबरा चांठी पुल बनकर तैयार है। टिहरी और उत्तरकाशी के लोगों ने इस पुल के लिए सालों इंतजार किया। अब इंतजार खत्म हुआ 15 साल के अथक प्रयास के बाद यह पुल डोबरा – चांठी पुल बनकर तैयार हो गया है। जिससे कि लगभग तीन चार लाख की आबादी के लोगों को इसका फायदा मिलेगा। माना जाता है कि यह पल प्रतापनगर की लाइफ लाइन कही जाता है और इस पुल की सबसे बड़ी खासियत है कि यह टिहरी झील के ऊपर बना हुआ है। देश का सबसे लंबा सस्पेंशन ब्रिज है इस ब्रिज की खासियत है कि यह दिल्ली के सिग्नेचर और कोलकाता के हावड़ा ब्रिज की तरह जगमग आएगा और उत्तराखंड में पर्यटकों के एक बहुत ही मनोरम दृश्य देखने को मिलेगा। क्योंकि इस पुल टिहरी झील का दृश्य है बहुत ही शानदार है। पुल की लंबाई लगभग 440 मीटर है।