नरेंद्रनगर : नरेंद्रनगर, उत्तराखंड में भारतीय जी-20 प्रेसीडेंसी के तहत तीसरे जी-20 इंफ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप (आईडब्ल्यूजी) की दूसरे दिन की बैठक के बाद मंगलवार शाम को पुलिस प्रशिक्षण केंद्र (पीटीसी) में प्रतिनिधियों के बीच टीम वर्क और सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मुकाबला खेला गया।

जिला प्रशासन टिहरी के नेतृत्व में जिला खेल विभाग द्वारा आयोजित जी-20 प्रतिनिधियों की रॉयल इलेवन और पैंथर्स इलेवन के बीच 8 ओवर का मैच खेला गया। रॉयल इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 55 रन बनाए। पैंथर इलेवन ने लक्ष्य का पीछा करते हुए पांच विकेट से मैच जीत लिया। 26 रन बनाने वाले अमेरिका के ओमर को ‘मैन ऑफ द मैच’ का पुरस्कार दिया गया.

इस अवसर पर भारत सरकार के आर्थिक मामलों के संयुक्त सचिव, सोलेमान आरोकीराज, अपर जिला अधिकारी के.के. मिश्र, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, एसडीएम घनसाली, जिला क्रीड़ा अधिकारी संजीव पोरी, जिला शिक्षा अधिकारी, बेसिक वी.के. ढौडियाल सहित अधिकारी उपस्थित थे।