जी-20 भ्रष्टाचार निरोधक कार्यसमिति की बैठक समाप्त होने के बाद ओणी गांव पहुंचे विदेशी मेहमानों का ढोल-दमाऊं, मशकबीन और रणसिंघे के साथ भव्य स्वागत किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुत्फ उठाने के साथ ही अतिथियों ने गांव में चल रही विभिन्न योजनाओं का अवलोकन कर पहाड़ी संस्कृति और ग्रामीण जीवन शैली के बारे में जाना।

स्वागत समारोह और गांव की व्यापक व्यवस्था देख अतिथि दंग रह गए। अतिथियों ने गांव में एक-एक पौधा भी लगाया। अतिथियों ने समूह की महिलाओं द्वारा लगाए गए स्टॉल से स्वेटर भी खरीदे। इस दौरान उन्होंने कई तस्वीरें भी लीं .

नरेंद्रनगर के वेस्टिन होटल में हुई जी-20 बैठक में करीब 90 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. होटल में तीन दिवसीय बैठक के बाद अधिकांश प्रतिनिधियों के चले जाने के बाद यहां मौजूद 20 प्रतिनिधि रविवार को भारत के गांव को देखने के लिए ओणी गांव पहुंचे.

समूह की महिलाओं ने पारंपरिक परिधान में गांव पहुंचे अतिथियों का स्वागत किया। सभी अतिथियों को तुलसी की माला अर्पित की गई। उनके स्वागत में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ बांसुरी वादक तिलक विश्वास व तबला वादक संतोष कुमार ने किया।

इसके बाद स्थानीय कलाकारों द्वारा गढ़ वंदना, थाड्या और चोफला की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। कलाकारों की प्रस्तुति देख विदेशी मेहमान मंत्रमुग्ध हो गए। ओणी गांव के उपेंद्र पुंडीर ने कहा कि गांव आने पर विदेशी मेहमान काफी खुश नजर आए। जनप्रतिनिधियों ने विद्यालय का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया तथा विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

पहाड़ी लोक संस्कृति और गांव के माहौल को देखने ओणी गांव पहुंचे जी-20 के सदस्यों ने गांव की हर व्यवस्था को बारीकी से देखा. सभी अतिथियों ने ग्राम पंचायत की बैठक में भाग लिया और राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। विदेशी मेहमानों ने प्राथमिक विद्यालय के छात्रों के साथ बातचीत की और सेल्फी ली।

आंगनबाडी केन्द्र पर विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन व्यवस्था देखने के साथ-साथ छोटे बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के लिये संचालित योजनाओं एवं कृषि की जानकारी दी जाती है। तत्पश्चात बर्तन बैंक, बचत बैंक, दुग्ध केंद्र, म्यूजियम, वन पंचायत, गांव में स्थापित मिलेट सेंटर, स्थानीय अनाज, गोट फार्मिंग, मत्स्य पालन, खेती-बाड़ी और पारंपरिक चक्की का अवलोकन किया।

जी-20 के सफल आयोजन के बाद पुलिस और सुरक्षा बलों ने राहत की सांस ली। जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल, एलआईयू और अन्य सुरक्षा बलों को तैनात किया गया था। रविवार को ओणी गांव में जी-20 कार्यक्रम संपन्न होने पर एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया.

राहुल को पासपोर्ट मिल गया, आज अमेरिका के लिए रवाना होंगे