देहरादून, PAHAAD NEWS TEAM

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल को मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविड ने यह शौर्य चक्र शहीद मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल की पत्नी लेफ्टिनेंट नितिका ढौंडियाल को दिल्ली में दिया। नितिका ढौंडियाल अपने पति की सहादत के बाद सेना में शामिल हुई थीं। वर्तमान में वह लेफ्टिनेंट हैं। मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल उत्तराखंड के देहरादून के रहने वाले हैं। उनकी मां देहरादून में ही रहती हैं।

बता दें कि 18 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में एक मुठभेड़ में मेजर ढौंडियाल शहीद हो गए थे। 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला हुआ था। इसमें 40 जवान शहीद हो गए थे। इस हमले के बाद ही सेना ने पुलवामा के पिंगलान गांव में आतंकियों को मार गिराने के लिए ऑपरेशन शुरू किया था. पिंगलान में हुई इस मुठभेड़ में चार जवान शहीद हो गए थे. इन शहीदों में मेजर रैंक के अधिकारी विभूति ढौंडियाल भी शामिल थे।

पति की शहादत पर पत्नी नितिका ने जताया गर्व: मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल की शहादत के बाद जब उनका पार्थिव शरीर देहरादून पहुंचा तो पत्नी नितिका उन पर गर्व किए बिना नहीं रह सकीं. मेजर ढौंडियाल के पार्थिव शरीर के पास खड़े नितिका ने अपने पति को प्रणाम किया। तब नितिका ने कहा, ‘आपने मुझसे झूठ कहा था कि आप मुझसे प्‍यार करते हो. आप मुझसे नहीं बल्कि अपने देश से ज्‍यादा प्‍यार करते थे और मुझे इस बात पर गर्व है। मीडिया से बातचीत में नितिका ने कहा था कि वह गरीब नहीं बल्कि एक वीर शहीद की पत्नी हैं और उन्हें अपने पति की शहादत पर गर्व है.