मालरोड पर अतिक्रमण कर बढते पटरी व्यापारियों का मामला

आज मसूरी में राधा कृष्ण मंदिर की सभागार में मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन की आमसभा का आयोजन किया गया जिसमें एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल महामंत्री जगजीत कुकरेजा कोषाध्यक्ष नागेंद्र उनियाल ने साल भर का लेखा झोखा आमसभा में रखा जिसको सर्व समिति से पास कर दिया। इस मौके पर मसूरी माल रोड पर बढ़ते अतिक्रमण और पटरी व्यापारियों को लेकर कई लोगों ने अपना एतराज जताया। उन्होंने कहा कि मसूरी माल रोड पर लगातार पटरी व्यापारियों की तादाद बढ़ रही है जिससे मसूरी की दुकानदारों का व्यवसाय काफी प्रभावित हो रहा है उन्होंने कहा पटरी व्यवसायी माल रोड पर अतिक्रमण कर कर विभिन्न प्रकार के सामग्री बेच रहे हैं जो नियम अनुसार गलत है।

मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि वह अपने संगठन के पदाधिकारी की मदद से व्यापार हित में लगातार काम किया जाता है वही मसूरी की कई जन समस्याएं को भी विभिन्न तरीके से उठाने का प्रयास किया जाता है जिससे कि मसूरी समस्याओं का निराकरण हो सके। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों मसूरी में सिवरेज और पेयजल की पाइप लाइन को लेकर लोगों को हो रही दिक्कतों को लेकर आवाज उठाई गई जिससे कि माल रोड को व्यवस्थित किया गया। वहीं मसूरी में सर्दियों के मौसम में गरीब और मजदूर वर्ग के लोगों को ठंड से राहत दिलाने के लिए कम्बल वितरण का कार्यक्रम किया गया। उन्होंने कहा कि मसूरी माल रोड पर पटरी व्यापारियों की बढ़ती तादाद चिंताजनक है ऐसे में सरकार द्वारा जल्द मसूरी में वेंडर जोन का निर्माण कराया जा रहा है और वेंडर जोन के निर्माण होते ही सभी माल रोड के पटरी व्यापारियों को वेंडर जोन में समायोजित कर दिया जायेगा। जिसके बाद पटरी व्यापारियों से हो रही समस्याओं का निदान हो सकेगा। उन्होंने कहा कि एसोसिएषन द्वारा लगातार व्यापारियों और सामाजिक हित के कार्य किये जा रहे हैं।