देहरादून से पहाड़ न्यूज टीम

आज GMAS द्वारा आल इंडिया लेवल पर कराये गए प्रतियोगिता के परिणाम उपरांत देहरादून सेंटर में पुरस्कार वितरण किया गया इस प्रतियोगिता मे अलग अलग लेवल की कैटेगरी थी l इस प्रतियोगिता को आल इंडिया लेवल पर करवाया गया था जिसमे लगभग एक हजार बच्चो ने प्रतिभाग किया था l

देहरादून सेंटरं की चेयरमैन सुनीता चमोली ने बताया की देहरादून सेंटरं से करीब 100 बच्चो ने प्रतिभाग किया था, उन्होंने कहा है की देहरादून सेंटरं के परिणाम बाकी के सेंटरों से अच्छे रहे है।

अतुल भार्गव चेयरमैन GMAS आल इंडिया ने सुनीता चमोली की तारीफ करते हुए कहा देहरादून सेंटर बहुत अच्छी प्रोग्रेस कर रहा है और इसका श्रेय सुनीता चमोली को जाता है।

अतुल भार्गव चेयरमैन GMAS आल इंडिया ने कहा माता-पिता शिक्षक – शिक्षिका प्रबुद्ध नागरिक गुरु के आशीर्वाद से बच्चे अथक प्रयास से अच्छा परिणाम लाते हैं। सदैव विद्यार्थियों का सेंटर परिवार सहयोग करते रहेगा। साथ ही साथ देहरादून सेंटरं की चेयरमैन सुनीता चमोली ने कहा कि हमारे सेंटर के विद्यार्थियों के द्वारा सदैव विभिन्न क्षेत्रों में भी सराहनीय कार्य करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हैं। मार्गदर्शन व आशीर्वाद से विद्यार्थियों में काफी निखार आता है। समय-समय पर पढाई के अलावे जिला एवं राज्य स्तरीय कार्यक्रमों में भी सहभागिता सदैव विद्यार्थियों का रहता है। इस अवसर पर सभी सेंटर के शिक्षक शिक्षिका एवं सम्मानित छात्र-छात्राएं अपने अनुभव एवं उदगार अन्य विद्यार्थियों के बीच प्रकट किए।

GMAS की स्थापना नवंबर, 2009 में भारत में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वीकृत गुणवत्ता और अवधारणा आधारित शैक्षिक कार्यक्रम प्रदान करने के उद्देश्य से की गई थी। आईईएस भारतीय बच्चों के लिए उनके दिमाग की अपार क्षमता का पता लगाने के लिए इस उच्च शक्ति वाले सिद्धांत के साथ आया है।

GMAS एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध शक्तिशाली मस्तिष्क विकास कार्यक्रम है, जो प्रभावी रूप से बच्चे की अव्यक्त मानसिक शक्ति को सक्रिय करेगा और मानसिक कौशल और रचनात्मक कौशल विकसित करेगा जिसके परिणामस्वरूप आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास पैदा होगा।

बच्चो के परिणाम इस प्रकार है

लेवल 1 में अभिराज सिंह पुंडीर , वन्दिता बहुगुणा , अभिनव , दीक्षा जैसवाल , इस्मिता कौर RUNNER UP रहे है और अक्षत रावत EXCELLENCE रहे है

लेवल 2 में स्वरा गौनियाल ,ओजस्वी चमोली ,अमायरा कुल्हन ,शाश्वत चमोली, समर्थ गुप्ता ,हरसिमर कौर , तनिष्का, समृद्धि जोशी ,अनमोल सिंह नगियल RUNNER UP रहे है। और प्रेक्षा चढ़ा , आरोही गौतम चैंपियन है

लेवल 4 में क्षेम्या अग्रवाल, दिव्यांशी रस्तोगी ,भानु प्रिय आर्य , अभ्युदय तोमर , RUNNER UP रहे है। और प्रकृति सिंह चैंपियन है और अनुरत नेगी , रिताब्रता घोंसे EXCELLENCE है।

लेवल 8 में अथर्वा नैथानी RUNNER UP रहे है।

लेवल 10 में आरोही चमोली , सुहानी सिल्सवाल RUNNER UP रहे है।

लेवल O में प्रकृति धीमान, आरुष काचरिया , अद्विक तोमर ,शाश्वत भारद्वाज ,विराट चौहान , निमय गर्ग ,सुदीक्षा बलोड़ी ,अध्यन श्रीवास्तव , अन्वेश बहुगुणा ,ईशानवी बडोनी RUNNER UP रहे है।

बदरीनाथ धाम में साफ-सफाई के लिए आईटीबीपी के जवान आगे आए