देहरादून: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू होने के साथ ही आईटीबीपी श्री बदरीनाथ धाम और उसके आसपास की सफाई को बनाए रखने में अहम योगदान दे रहा है. आईटीबीपी के जवानों ने बदरीनाथ मंदिर के पास की पहाड़ियों और जलस्रोतों को साफ रखने के लिए अभियान शुरू किया है.

गुरुवार को श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के मौके पर आईटीबीपी के जवानों ने श्री बदरीनाथ मंदिर के पास दुर्गम पहाड़ी पर रैलिंग के दौरान श्रद्धालुओं द्वारा फेंके गए कचरे को हटाया. आईटीबीपी की ओर से यह अभियान लगातार जारी रहेगा। प्रशासन ने आईटीबीपी कर्मियों के स्वच्छता अभियान की भी सराहना की। साथ ही चारधाम यात्रा में आने वाले सभी तीर्थयात्रियों व स्थानीय लोगों को धाम व चारधाम यात्रा मार्ग पर साफ-सफाई रखने के लिए प्रेरित किया जाएगा.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी आईटीबीपी के जवानों को श्री बदरीनाथ धाम में स्वच्छता अभियान चलाने के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.