राजीव डोभाल की रिपोर्ट

जनपद टिहरी विकास खंड जौनपुर के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय नैनबाग में स्नाकोत्तर( M A) कक्षाओ की स्वीकृति लंबे समय से की जा रही मांग की स्वीकृति मिल गई है।

अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक टिहरी सुभाष रमोला व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के अथक प्रयासों से महाविद्यालय में MA की कक्षाएं शुरू होगी ।मांग को पूरी करने को लेकर क्षेत्रीय लोगों द्वारा शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत से गुहार लगाई थी ।जिसको की शिक्षा मंत्री द्वारा नैनबाग खेल कूद एवं संस्कृति विकास समारोह में शिक्षा मंत्री को आना था किंतु किन्हीं कारणों से खेलकूद प्रतियोगिता में ना आने के कारण शिक्षा मंत्री द्वारा दूरभाष से स्नाकोत्तर M A स्वीकृति की घोषणा की गई थी। जिसकी स्वीकृति मिलने पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ क्षेत्रीय जनमानस काफी खुश है ।जिसमें गरीब छात्र छात्राओं को अब स्नातकोत्तर पढ़ाई करने हेतु मसूरी देहरादून नहीं जाना पड़ेगा।


राजकीय महाविद्यालय में MA कक्षाओं में हिंदी, इतिहास व समाजशास्त्र की कक्षाएं शुरू होगी।
अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक टिहरी सुभाष रमोला का कहना है कि में अपनी व समस्त नैनबाग जौनपुर क्षेत्र की ओर से शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का आभार व्यक्त करता हूं। जिन्होंने हमारी इस मांग को पूरा किया है ।तथा राज्य सरकार शिक्षा के सुधार हेतु हर संभव प्रयास कर रही है ।MAकी कक्षाएं संचालित होने पर समस्त छात्र-छात्राओं को आसानी से महाविद्यालय से उच्च शिक्षा की पढ़ाई मिल पाएगी। जिनको पहाड़ से पलायन कर शहरों की ओर रुक नहीं करना पड़ेगा।

छात्र संघ अध्यक्ष अर्जुन सिंह कैंतुरा पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष महेश तोमर व महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा शिक्षा मंत्री के साथ-साथ सुभाष रमोला का भी आभार व्यक्त किया तथा मिठाई मिष्ठान करते हुए खुशी जाहिर की।
राजकीय महाविद्यालय नैनबाग में जौनपुर के साथ-साथ जौनसार रवाई क्षेत्र के छात्र-छात्राएं भी पढ़ने आते हैं। जिसमें अधिकांश छात्र-छात्राओं की पारिवारिक स्थिति अच्छी न होने के कारण वे लोग उच्च शिक्षा की पढ़ाई हेतु मसूरी देहरादून नहीं जा सकते जिनको की अब नैनबाग में ही आसानी से उच्च शिक्षा ग्रहण करने का मौका मिलेगा।

हलद्वानी में एक युवक सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहा था, तभी दौड़ते समय उसकी मृत्यु हो गई।