लालकुंआ : हल्दूचौड़ दौलिया नंबर 2 में शनिवार की शाम चार बजे घर के पास गुलदार ने दादा-पोते पर हमला कर दिया। ग्रामीणों ने आनन-फानन में लहूलुहान दादा व पोते को हल्द्वानी स्थित अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की एक टीम ने गुलदार की निगरानी शुरू कर दी है. इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है.

दया कृष्ण चोपड़ा (65) और उनके पोते भुवित चोपड़ा (5) पर तराई पूर्वी वन प्रभाग के गौला रेंज के हल्दूचौड़ दौलिया नंबर 2 के रिहायशी इलाके में शाम 4 बजे तेंदुए ने हमला कर दिया। आसपास के लोगों ने शोर मचाकर बमुश्किल उन्हें तेंदुए के चंगुल से छुड़ाया। हमले में दादा-पोते गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को 108 सेवा की मदद से हल्द्वानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सूचना के बाद वन विभाग की टीम ने तेंदुए की निगरानी शुरू कर दी है. बाद में वन अधिकारियों की एक टीम ने
एक गुलदार को ट्रेंकुलाइज कर पकड़ लिया। गौला रेंज के को एसडीओ अनिल जोशी ने बताया कि गुलदार को निगरानी में रखा जाएगा. वर्तमान स्थिति को देखते हुए इसे जंगल में छोड़ने की कार्रवाई की जाएगी।