हल्द्वानी : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में स्नातक स्तर के परीक्षा घोटाले की जांच कर रही एसआईटी की सत्यनिष्ठा पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को कोई संदेह नहीं है. लेकिन हाईकोर्ट के सिटिंग जजों की निगरानी में जांच की मांग भी उठाई गई।

हरदा ने आरोप लगाया कि एक भाजपा नेता द्वारा हाकम सिंह रावत के सिर पर हाथ रखने और उन्हें गले लगाने की तस्वीर वायरल हो रही है। ऐसे में सीएम पुष्कर सिंह धामी की जिम्मेदारी है कि वह इन सड़ांधों को बाहर निकालें और युवाओं के हितों की रक्षा करें.

हरदा ने कहा कि उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा से अनुरोध किया है कि सरकार को कुछ समय देने के साथ ही हम अपनी बात भी रखेंगे. इसके बावजूद न्याय नहीं हुआ तो कांग्रेस सीधे भाजपा नेतृत्व पर हमला करेगी।

मंगलवार को स्वराज आश्रम में प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व सीएम ने कहा कि कांग्रेस 7 सितंबर से राष्ट्रीय स्तर पर भारत जोड़ी यात्रा शुरू करेगी. जिसमें पूर्व विधायक संजीव आर्य और ललित फस्र्वाण समेत राज्य के 11 नेता शामिल होंगे. वर्तमान समय में लोगों को धर्म, भावना, भाषा और क्षेत्र के आधार पर बांटा जा रहा है।

इसलिए यह यात्रा भी महत्वपूर्ण है। वहीं उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि हम छद्म नाम नहीं बल्कि दिल से राष्ट्रवादी हैं. बातचीत के दौरान विधायक सुमित हृदयेश, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, प्रदेश महासचिव महेश शर्मा, पूर्व महामंत्री खजान पांडे मौजूद रहे.

शिल्प संस्थान अधूरा, अल्मोड़ा में आज रहेगा अनशन

पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि अल्मोड़ा में मुंशी हरिप्रसाद टम्टा शिल्प संस्थान को कांग्रेस शासन में दस करोड़ के बजट के साथ ही मंजूरी मिल गई. ताकि पहाड़ की शिल्पकला को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिले। लेकिन पिछले छह साल से संस्था का मामला अधर में लटक गया है. इसलिए बुधवार को अल्मोड़ा में अनशन के जरिए विरोध जताया जाएगा।