टिहरी :

श्रीमती ओशिन जोशी क्षेत्राधिकारी टिहरी/OPs, जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा कोतवाली नई टिहरी का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया गया।
क्षेत्राधिकारी द्वारा थाना परिसर की साफ-सफाई, मालखाना, भोजनालय, कर्मचारी बैरक, आगंतुक कक्ष, महिला एवम् शिशु कल्याण पटल, सीसीटीएनएस कक्ष, थाना परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों एवं थाने के समस्त महत्वपूर्ण रजिस्टरों, अस्लाहों एवं आपदा संबंधी उपकरणों का भौतिक रूप से निरीक्षण किया तथा आपदा उपकरणों के सम्बंध में कर्मचारियों से जानकारी ली गयी तथा कर्मचारीगणों से अस्लाहों को खुलवाया एवं जुड़वाया गया। उनके द्वारा थाने के अभिलेखों को अद्यावधिक करने तथा माल मुक़दमातियों, मुकदमाती वाहनों एवं अन्य मालों का शीघ्र अति शीघ्र निस्तारण कराने व बैरकों व भोजनालय में साफ सफाई रखने हेतु व सरकारी संपत्ति संबंधी जीपी लिस्ट का मिलान करने हेतु भी निर्देशित किया गया।
इसके उपरान्त क्षेत्राधिकारी द्वारा थाने में नियुक्त समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों का सम्मेलन लिया गया तथा समस्यायें पूछी गयी व आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए तथा लंबित विवेचना एवं प्रार्थना पत्रों के संबंध में सभी उपनिरीक्षक/अपर उपनिरीक्षक का आदेश कक्ष लिया गया जिसमें विवेचकों को लम्बित शिकायती प्रार्थना पत्रों, लंबित विवेचनाओं को शीघ्र निस्तारण करने हेतु आवश्यक दिशा- निर्देश दिये गये।