Haridwar से PAHAAD NEWS TEAM

14 जनवरी, मकर सक्रांति के दिन होने वाला कुंभ का पहला पर्व स्नान , बिना रोक टोक के होगा। हरिद्वार आने वाले भक्त आसानी से हरिद्वार आ सकेंगे। इसके लिए किसी भी पोर्टल पर पंजीकरण की आवश्यकता नहीं होगी। पंजीकरण की प्रक्रिया शाही स्नान के दौरान शुरू की जा सकती है। हालांकि, अभी तक इसे अंतिम रूप नहीं दिया गया है।

कुंभ मेला पुलिस ने कुंभ के पहले पर्व स्नान की तैयारी शुरू कर दी है। पीएचक्यू से मेला पुलिस को स्नान कराने की अनुमति मिल चुकी है। जबकि सरकार ने अभी तक कुंभ मेले को लेकर अधिसूचना जारी नहीं की है। लेकिन मेला पुलिस 14 जनवरी को पड़ रहा पहला पर्व स्नान का पहला आयोजन संपन्न कराएगी। इसके लिए मेला पुलिस भी लगातार अपनी तैयारियां को भी रख रही है।

दो चरणों की फोर्स के अलावा पैरामिलिट्री फोर्स हरिद्वार अपनी आमद दर्ज करा चुकी है। कोरोना को देखते हुए हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं को वेब पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने के बाद ही हरिद्वार आने दिए जाने की बातें सामने आ रही थी। लेकिन पहले पर्व स्नान पर किसी भी तरह का कोई पंजीकरण लागू नहीं किया जाएगा। श्रद्धालु बिना किसी रोक-टोक के आराम से Haridwar जा सकेंगे। हालांकि traffic plan मेला पुलिस द्वारा तैयार किया हुआ है। इसी plan को अप्लाई किया जाएगा।

Haridwar आने वाले लोगों के अलावा अन्य वाहनों को Haridwar की ओर नहीं भेजा जाएगा। स्थानीय पुलिस सीमा पर स्नान के दिन तैनात रहेगी। ताकि दोनों को diverted किया जा सके।

शाही स्नान के दिन वेब पोर्टल पर पंजीकरण कराने के बाद हरिद्वार आने की बंदिश लागू की जा सकती है। इसके लिए एक पोर्टल भी तैयार किया जा रहा है। शुरुआत के कुछ स्थानों में कोई रोक-टोक नहीं रहेगी। मार्च में पहले शाही स्नान से कुछ दिन पहले वेब पोर्टल लॉन्च किया जा सकता है।