हरिद्वार : कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. मृतका के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने शव का पंचनामा पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। परिजनों की तहरीर पर आरोपी पति के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

ज्वालापुर के सुभाषनगर में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद मृतक के परिजनों ने पहले तो हंगामा किया. उसके बाद परिजन रोते हुए कोतवाली ज्वालापुर पहुंचे। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुभाष नगर कॉलोनी में हलवाई की दुकान चलाने वाले गुलशन अरोड़ा की शादी 8 साल पहले सोनिया अरोड़ा से हुई थी.

बताया गया है कि सोनिया कुछ दिनों से बीमार चल रही थीं. पति गुलशन अरोड़ा का कहना है कि शुक्रवार देर रात जब वह दुकान से घर पहुंचा तो उसकी पत्नी को झाग आ रहा था और उसकी मौत हो चुकी थी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी जुटाई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि पंजाब निवासी राजपुरा के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है, जबकि परिजन मौके पर पहुंच चुके थे. पुलिस पति से पूछताछ कर रही है। बताया कि दोनों की शादी 8 साल पहले हुई थी लेकिन उनके कोई संतान नहीं है. सोनिया की बीमारी की जानकारी मिली है, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा.