हरिद्वारः उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल रविवार को हरिद्वार दौरे पर रहे. जहां उन्होंने प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में आयोजित ‘ज्योतिष शास्त्र द्वारा समस्या समाधान शिविर’ में प्रतिभाग किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश की ज्योतिष विद्या का पूरे विश्व में अध्ययन किया जा रहा है. आज भी ज्योतिष में इतनी शक्ति है कि वो वक्त से पहले आने वाले घटनाओं को आकलन कर देती है. वहीं, मंत्री अग्रवाल ने हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा पर बयान भी दिया.

दरअसल, हरिद्वार के प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में ज्योतिष शास्त्र की ओर से एक समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया गया था. जिसमें देशभर के जाने-माने ज्योतिषियों ने हिस्सा लिया। इस शिविर में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल भी शामिल हुए.इस बीच उन्होंने ज्योतिष शास्त्र की महिमा के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि ज्योतिषी ने पहले ही घोषणा कर दी है कि साल 2019 में पूरी दुनिया में बड़ी आपदा आएगी. जो सच निकला. जो कोरोना महामारी के रूप में सामने आया है, ऐसे में ज्योतिष शास्त्र का महत्व बढ़ जाता है।

नूंह हिंसा पर प्रेमचंद अग्रवाल का बयान: वहीं, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि हरियाणा के नूंह में हुई घटना बेहद दुखद है. चाहे वो भगवान हो या अल्लाह. दोनों समुदाय अपने-अपने धर्म के अनुसार भगवान को मनाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन हमें आपसी भाईचारे और आपसी सहयोग के साथ आगे बढ़ना होगा। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन अब अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है तो यह अच्छी बात है. अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

वहीं, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने कहा कि ज्योतिष शास्त्र के मूल्यांकन से भविष्य में होने वाली घटनाओं के बारे में जाना जा सकता है. ज्योतिष शास्त्र का प्रयोग कलयुग में ही नहीं बल्कि सतयुग में भी किया जाता था। चाहे रामायण काल ​​हो या महाभारत, सभी धर्मग्रंथों में ज्योतिष शास्त्र का उल्लेख मिलता है। ऐसे में हरिद्वार में ज्योतिष शिविर का आयोजन आम लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा.

सिएट लिमिटेड ने भारत से साइबेरिया के लिए 22,000 कि.मी. की ऐतिहासिक स्थलीय साहसिक यात्रा शुरू की