हरिद्वार : कनखल थाना पुलिस ने रात 10 बजे के बाद डीजे बजाने वाले कई डीजे व बैंक्वेट हॉल संचालकों के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए चालान जारी किया है. थानाध्यक्ष के अनुसार रात में ध्वनि प्रदूषण की सूचना पर कार्रवाई की गयी है. जगजीतपुर, मिस्सरपुर, बूढ़ी माता मंदिर के आसपास बने बैंक्वेट हॉल में निर्धारित समय के बाद डीजे बज रहा था।

इस पर डीजे व बैंक्वेट हॉल संचालकों पर 81 पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। इस दौरान दो संचालकों से पांच-पांच हजार रुपये चालान की राशि वसूल की गई। 3 संचालकों का 10-10 हजार रुपये का कोर्ट चालान किया गया है। पुलिस ने क्षेत्र के सभी डीजे संचालकों, बैंक्वेट हॉल मालिकों और बैंड के सदस्यों को चेतावनी दी कि निर्धारित समय के बाद डीजे या बैंड बजने की शिकायत मिलने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि जगजीतपुर स्थित लक्सर क्षेत्र के कई कॉलोनीवासियों ने एसएसपी हरिद्वार को लिखित शिकायत दी थी कि इलाके में बड़ी संख्या में बैंक्वेट हॉल हैं. रात 10 बजे डीजे बंद करने के लिए पुलिस की ओर से गाइडलाइन दी गई है। लेकिन उनका कहीं पालन नहीं हो रहा है। पुलिस भी इसे लेकर गंभीर नहीं है। लोगों की इस शिकायत पर एसएसपी के सख्त आदेश पर पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया है.