पौड़ी गढ़वाल : उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसों का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है.अब तक कई लोगों की जान ले चुके दर्दनाक सड़क हादसे की दुखद खबर राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले से आ रही है, जहां ऋषिकेश बद्रीनाथ हाईवे पर हुई भीषण सड़क हादसे में एक युवती की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मलेथा में एक पेट्रोल पंप के पास यह दर्दनाक सड़क हादसा उस समय हुआ जब एक अनियंत्रित बस ने लड़की की स्कूटी को टक्कर मार दी.

बताया जा रहा है कि मलेथा में एक पेट्रोल पंप के पास यह दर्दनाक सड़क हादसा उस समय हुआ जब एक अनियंत्रित बस ने लड़की की स्कूटी को टक्कर मार दी. हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने गंभीर रूप से घायल युवती को श्रीनगर मेडिकल कॉलेज भेजा, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक मृतक युवती की पहचान नंदनी कोटियाल पुत्री शैलेन्द्र शास्त्री के रूप में हुई है. बताया जाता है कि मृतका नंदनी हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग से पीएचडी कर रही थी. इस दर्दनाक हादसे से उनके परिवार में कोहराम मच गया है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.उधर, पुलिस विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर बस को अपने कब्जे में ले लिया। हादसे के बाद आरोपी बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस विभाग की टीम आरोपी बस चालक की तलाश में जुट गई है।


Recent Comments