-कमाऊ पूत व सेटिंग बाज अधिकारियों दी जा रही महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां

विकासनगर,

जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि आज प्रदेश में स्थिति इतनी विस्फोटक हो चुकी है कि ईमानदार व कर्मठ आईएएस आईपीएस अधिकारियों के साथ-साथ विभागों के  विभागाध्यक्षों का प्रदेश में दम घुटने लगा है तथा वहीं इसके विपरीत महाभ्रष्ट, दागी व कमाऊपूत अधिकारियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां से नवाजा जा रहा है, जिसका खामियाजा प्रदेश की जनता को भुगतना पड़ रहा है।                
नेगी ने कहा कि इस सेटिंगबाजी व मिली भगत के चलते कार्य की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है तथा अधिकारी अपनी मनमर्जी से विभाग को चला रहे हैं द्यआलम यह है कि वरिष्ठ अधिकारी अपने जूनियर को सलाम ठोकने को मजबूर हैं। नौबत यहां तक आन पड़ी है कि कई वरिष्ठ आईएएस आईपीएस अधिकारी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने व  प्रतिनियुक्ति पर जाने की सोच रहे हैं, जैसा कि सूत्र बताते हैं। इस मिलीभगत के चलते सेटिंगबाज अधिकारियों ने माफियाओं से हाथ मिला लिया है तथा सिर्फ और सिर्फ माफियाओं की ही सुनी जा रही है, आम जन की कोई सुनने वाला नहीं है।   पत्रकार वार्ता में वीरेंद्र सिंह व सुशील भारद्वाज मौजूद थे।