IMA POP : भारतीय सैन्य अकादमी की पासिंग आउट परेड आज संपन्न हुई. आईएमए की इस पासिंग आउट परेड में कुल 344 जेंटलमैन कैडेट्स पास आउट हुए हैं। इनमें से भारतीय मूल के 314 कैडेट परेड में अंतिम पड़ाव पार कर भारतीय सेना में अधिकारी के रूप में शामिल हुए। आईएमए पासिंग आउट परेड में 11 मित्र देशों के 30 विदेशी कैडेट भी पास आउट होकर अपने-अपने देशों की सेना में शामिल होंगे। आज की पासिंग आउट परेड में उत्तराखंड के 29 कैडेट भी पास आउट हुए हैं.

314 जांबाज बने लेफ्टिनेंट : देहरादून आईएमए के पीओपी में अंतिम पड़ाव पार करते ही जेंटलमैन कैडेट सैन्य अधिकारी बन गए। चैटवुड भवन में प्रवेश करते ही सभी कैडेट लेफ्टिनेंट रैंक के अधिकारी बन गए हैं। कैडेट के पास आउट होते ही सेना के तीन हेलीकॉप्टरों ने उन पर पुष्पवर्षा कर उनके उत्साह और खुशी को चार गुना कर दिया।

पवन कुमार को मिला बेस्ट कैडेट का गोल्ड मेडल : पवन कुमार को आईएमए की पासिंग आउट परेड में बेस्ट जेंटलमैन कैडेट का गोल्ड मेडल मिला। पवन कुमार को स्वॉर्ड ऑफ ऑनर भी मिल चुका है। सर्वश्रेष्ठ कैडेट का रजत पदक जगजीत सिंह को मिला है। अभिषेक शर्मा ने टीजीसी में सिल्वर मेडल प्राप्त किया है। कांस्य पदक पुरापू लिखित ने प्राप्त किया है। जोजिला कंपनी को सेनाध्यक्ष का सम्मान मिला है। नेपाल के अश्विन को मित्र देशों से बेस्ट कैडेट का सम्मान मिला है।

यूपी में सबसे ज्यादा 51 जीसी पास आउट: आईएमए में पास हुए 314 भारतीय कैडेट में से सबसे ज्यादा 51 उत्तर प्रदेश के कैडेट और 30 जेंटलमैन कैडेट हरियाणा के पास आउट हुए। आईएमए की पासिंग आउट परेड में उत्तराखंड के 29 कैडेट भी शामिल हुए। आज की पासिंग आउट परेड के मुख्य अतिथि मध्य कमान के जीओसी-इन-सी लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्र डिमरी एवीएसएम, वीएसएम थे। परेड ने भव्य प्रदर्शन कर उन्हें सलामी दी।

35 राज्यों से उत्तीर्ण कैडेटों में आंध्र प्रदेश-4, अरुणाचल प्रदेश-1, असम-4, बिहार-24, चंडीगढ़-2, छत्तीसगढ़-4, दिल्ली-13, गुजरात-5, हरियाणा-30, हिमाचल प्रदेश-4 . 17, जम्मू कश्मीर-9, झारखंड-2, कर्नाटक-9, केरल-10, लद्दाख-1, भारतीय अधिवास नेपाल-1, मध्य प्रदेश-15, महाराष्ट्र-21, मणिपुर-2, मिजोरम-3, नागालैंड-1, उड़ीसा-1, पंजाब-21, राजस्थान-16, तमिलनाडु-7, तेलंगाना-2, त्रिपुरा-1, उत्तर प्रदेश-51, उत्तराखंड-29, पश्चिम बंगाल के 8 कैडेट शामिल हैं।

आज की पासिंग आउट परेड में 11 मित्र देशों के कुल 30 कैडेट पास आउट हुए. इनमें भूटान के 13, मालदीव-3, म्यांमार-1, नेपाल-2, श्रीलंका-4, सूडान-1, ताजिकिस्तान-2, तंजानिया-1, तुर्किस्तान-1, वियतनाम-1, उज्बेकिस्तान-1 के 13 कैडेट शामिल हैं। यह पहली बार है जब अफगानिस्तान के जेंटलमैन कैडेट पीओपी में नहीं थे। अफगानिस्तान में तालिबान के शासन के बाद वहां की सेना को खत्म कर दिया गया है। इसी वजह से इस बार इस देश की जीसी पीओपी में नहीं थी।

1932 से 10 दिसंबर 2022 तक 64489 कैडेट्स पास हुए: बता दें कि 1932 से 10 दिसंबर 2022 तक ऐतिहासिक भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) अकादमी की शुरुआत से 10 दिसंबर 2022 तक पास आउट होने वाले भारतीय कैडेट्स की संख्या 61,646 है। मित्र देशों में पास होने वाले कैडेटों की संख्या 2893 है। यानी आज के पास आउट होने के बाद 64 हजार 489 कैडेट आईएमए से पास आउट होकर सैन्य अधिकारी बनेंगे।