जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 के अंतर्गत डीएम अनटाइड फण्ड से अति जनहित के अति महत्वपूर्ण कार्यो पर नवम्बर 2020 से अबतक लगभग 80 लाख रुपये से अधिक की धनराशि स्वीकृत की गई है। जिसमे से 5 लाख रुपये वन विभाग टिहरी व नरेंद्रनगर को मानव व वन्य जीव संघर्ष घटनाओं के नियंत्रण हेतु आवश्यक उपकरण क्रय करने, शिक्षा विभाग को राजकीय प्राथमिक विद्यालय गंगी में 2 अतिरिक्त कक्षा कक्ष एवं कीचन कम स्टोर निर्माण हेतु 10 लाख 91 हज़ार रुपये, विकासखण्ड जाखणीधार के क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पंचायत जेलम में काष्ठकला एवं हस्तशिल्प कार्यशाला के निर्माण हेतु 3 लाख रुपये, विकासखंड देवप्रयाग के अंतर्गत ग्राम पंचायत पंचूर के स्वेम सहायता समूह को एलईडी बल्ब निर्माण से संबंधित प्रशिक्षण हेतु 94 हज़ार रुपये के अलावा एलईडी बल्ब निर्माण यूनिट में मशीनरी व दोना पत्तल बनने के लिए 3 लाख 25 हज़ार रुपये की आर्थिक सहायता दी गई है।

वहीं विकासखण्ड नरेंद्रनगर में एनआरएलएम के अंतर्गत ग्राम संघटनो की मांग पर सिलाई मशीनों हेतु 65 हज़ार रुपये, कुंजापुरी क्लस्टर स्वायत सहकारिता हिंडोलाखाल में स्थापित ग्रोथ सेंटर के संचालन हेतु 1 लाख 52 हजार, दैवीय आपदा से क्षतिग्रस्त नरेंद्रनगर-रानीपोखरी मोटर मार्ग के किमी 06 पर मरम्मत कार्यो हेतु 14 लाख 38 हज़ार की स्वीकृति, जिला प्रोबबेशन अधिकारी को ग्राम फलेण्डा के तीन अनाथ नाबालिकों बच्चों सहित 37 अन्य गरीब बच्चों को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता व विकासखंड चम्बा के अंतर्गत जड़धार गांव के सचिन के स्वास्थ्य एवं पालन-पोषण हेतु 1 लाख रुपये, विकासखंड भिलंगना, कीर्तिनगर व देवप्रयाग में जूस एवं अचार बनाने के लिए महिला समूहों को प्रशिक्षण हेतु 4 लाख 32 हजार, स्वास्थ्य विभाग को खुशियों की सवारी वाहन क्रय करने के लिए 10 लाख रुपये, जल संस्थान को बागी पम्पिंग स्टेशन के लिए ट्रांसफार्मर क्रय हेतु 15 लाख 28 हजार रुपये व स्टेट इंस्टिट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट में पुस्तकालय हेतु 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी गई है।
उक्त स्वीकृत धनराशि से जनहित के विभिन्न संबधी कार्यो में प्रगत्ति लाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।