मसूरी , PAHAAD NEWS TEAM

दीपों का त्योहार दिवाली आज पूरे देश में मनाया जा रहा है. इस मौके पर राजनेताओं द्वारा देशवासियों को बधाई दी जा रही है।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोगो को दी शुभकामनाएं

समस्त देशवासियों को दीपावली के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। प्रकाश व खुशियों के इस महापर्व में माँ लक्ष्मी और प्रभु गणेश की कृपा से आप सभी का जीवन सुख, समृद्धि एवं खुशहाली से परिपूर्ण हो।

इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा- दीपावली के पावन अवसर पर देशवासियों को हार्दिक बधाई. मेरी कामना है कि दीपों का यह पर्व आपके जीवन में सुख, समृद्धि और सौभाग्य लेकर आए।

अमित शाह बोले- प्रकाश जीवन में नई ऊर्जा लाए

गृह मंत्री अमित शाह ने इस अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रकाश लोगों के जीवन में नई ऊर्जा लाए। उन्होंने ट्वीट कर कहा- सभी को दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएं। प्रकाश और खुशियों का यह महान पर्व सभी के जीवन को नई ऊर्जा, प्रकाश, स्वास्थ्य और समृद्धि से आलोकित करे।

राहुल गांधी बोले- दीपक का उजाला बिना किसी भेदभाव के सबको रोशनी देता है कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने दिवाली के मौके पर सबको बधाई दी है है. राहुल ने ट्वीट कर कहा- दीपक की रोशनी बिना किसी भेदभाव के सबको रोशनी देती है- यही दीपावली का संदेश है। दिवाली आपके चाहने वालों के बीच हो, जो सबके दिलों को जोड़े।