देहरादून, पहाड़ न्यूज टीम

अग्निपथ योजना के विरोध के बीच भारतीय सेना ने आवश्यक अधिसूचना जारी की है (भारतीय सेना अग्निवीर भर्ती रैली के लिए अधिसूचना जारी करती है)। भर्ती के लिए जारी इस नोटिफिकेशन के मुताबिक जुलाई में रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे। भारतीय सेना के नोटिफिकेशन के मुताबिक 8वीं और 10वीं पास युवा भी इसमें अप्लाई कर सकते हैं.

बताया गया है कि अग्निपथ योजना के तहत चार साल तक भर्ती की जाएगी. उन्हें किसी भी तरह की पेंशन या ग्रेजुएशन नहीं मिलेगा। इसके अलावा जवानों को मिलने वाली कैंटीन की सुविधा भी अग्नीवीरों को नहीं मिलेगी.

अग्निवीर की सैलरी कितनी होगी?
पहला साल- 30 हजार रुपए महीना
दूसरा साल – 33 हजार रुपए महीना
तीसरा वर्ष- 36,500 रुपये प्रति माह
चौथा साल – 40 हजार रुपए महीना

उपरोक्त पैकेज में से 30 प्रतिशत हर माह अलग से जमा किया जाएगा। सरकार अपनी ओर से केवल इतनी ही राशि जमा करेगी। चार साल की सेवा के अंत में, प्रत्येक अग्निवर को सेवा कोष के रूप में लगभग 12 लाख रुपये (ब्याज सहित) मिलेंगे। सर्विस फंड पर इनकम टैक्स नहीं लगेगा।

भारतीय सेना में लगेगा 25 फीसदी: चार साल की सेवा पूरी करने के बाद हर बैच के 25 फीसदी अग्नीवीरों की भर्ती भारतीय सेना में की जाएगी. ये 25 प्रतिशत अग्निवीर अगले 25 वर्षों तक भारतीय सेना में सेवा दे सकेंगे।

कितने दिन की छुट्टी मिलेगी? बताया गया है कि अग्निवीर को साल में कुल 30 छुट्टियां मिलेंगी। वहीं बीमारी की स्थिति में कितने दिन की छुट्टी दी जाएगी, यह बीमारी पर तय होगा।