भुवनेश्वर, PAHAAD NEWS TEAM

भारतीय रेलवे जल्द ही कोरोना महामारी के बाद यात्री ट्रेनों के बढ़े हुए किराए को कम करने का ऐलान कर सकता है. साथ ही पैसेंजर ट्रेनों से स्पेशल टैग भी हटाया जा सकता है.

यह बात मंगलवार को ओडिशा के झारसुगुड़ा पहुंचे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कही। उन्होंने कहा कि कोरोना का प्रकोप कम होने के साथ ही ट्रेनों की आवाजाही भी सामान्य हो रही है. अगले दो से ढाई महीने में ट्रेनों से स्पेशल टैग हटा दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि स्पेशल टैग हटने के बाद यात्रियों को कोरोना काल से पहले की व्यवस्था के अनुसार किराया देना होगा. इसके साथ ही वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांग और विशेष श्रेणी के यात्रियों को भी पहले की तरह किराए में रियायत मिलेगी.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने झारसुगुड़ा में दक्षिण-पूर्वी रेलवे और पूर्वी तट रेलवे के अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद कहा कि झारसुगुड़ा के लोगों की मांग है कि उन्हें एक अलग मंडल के रूप में मान्यता दी जाए या इसे ईस्ट कोस्ट रेलवे में शामिल किया जाए. रेल मंत्रालय की मांग नोटिस में है। इस पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

आपको बता दें, झारसुगुड़ा तीन संभागों में बंटा हुआ है, इसलिए यहां के लोग लंबे समय से अलग संभाग को मान्यता देने की मांग कर रहे हैं.

इसके साथ ही रेल मंत्री ने कहा कि डाकघर में रेल टिकटों की बिक्री का दायरा और बढ़ाया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस समय देश के 25 हजार से ज्यादा डाकघरों में रेल टिकट बिक रहे हैं.