देहरादून : एडवेंथ्रिल भारत की एक प्रमुख आउटडोर एडवेंचर कम्युनिटी अंतरााष्ट्रीय एम टी बी रेस “फुटहिल्स एम टी बी चैलेंज ” के तीसरे संस्करण का आयोजन दिनांक 26 अप्रैल से 30 अप्रैल तक देहरादून , मसूरी तथा उत्तरकाशी जिलों में करेगी।

इस साल की रेस बहुत ही रोमांचक तथा बड़ी होने वाली है। क्योंकि इस रेस में देश विदेश के जाने-माने खिलाड़ी भाग लेंगे। जिसमें 4 बार के विश्व विजेता कोरी वालेस , शीर्ष अंतर्राष्ट्रीय महिला साइकिलिस्ट उषा कनल , लटके कई बड़े साइकिलिस्ट जैसे देवेंद्र ठाकुर , आशीष शेरपा , डेविड कुमार समेत कई साइकिलिस्ट शामिल है।

एडवेंथ्रिल के संस्थापक विजय प्रताप सिंह ने इस रेस के बारे में बताया कि हमने सबसे पहला सस्करण हमने एक प्रतिभाशाली साइकिलिस्ट स्वगीय तनिष्क की याद में आयोजित की थी . वह एक साधारण सी रेस थी। उसके बाद हमने महसूस किया की इस रेस को राष्टीय स्तर पर आयोजित कर सकते हैं। तो दूसरे सस्करण मैं हमने भारत के तमाम साइकिलिस्ट को बुलाकर इसको और बड़ा बनाया जिससे हमारी युवा टीम को यह एहसास हुआ कि हम इसको अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जा सकते हैं। और इसी प्रयत्न चलते इस बार तीसरे सस्करण में हम देश के सभी राज्यों समेत अंतरराष्ट्रीय साइकिलिस्टो को प्रतिभाग आमंत्रित करने में सफल रहे जो कि हमारी खेलो और एडवेंचर को आगे ले जाने में प्रतिबदिता दर्शाता है।

यह रेस देश की सबसे बड़ी साइकिल रेस होने जा रही है . जिसमें देश के कहीं विशिष्ट गणमान्य अतिथि सम्मिलित होंगे। जिनमें भारतीय सेना के उच्च अधिकारी , लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी तथा तीन बार के आयरनमैन मेजर जनरल विक्रम देव डोगरा मुख्य अतिथि होंगे।

इस रेस के आयोजन को सफल बनाने में कहीं महत्वपूर्ण लोगों का सहयोग प्राप्त हुआ है जिनमें नरेश सिंह नयाल रेस डायरेक्टर होंगे। रेट का समन्वयन एडवेंथ्रिल के संस्थापक विजय प्रताप सिंह के साथ वैभव उनियाल , अपूर्व सकलानी , अशोक लिंबू , नीरेश रावत , तनिक भट्ट , विनोद सकलानी कर रहे हैं।

राहुल गांधी बोले : “मैं सवाल पूछना बंद नहीं करूंगा,” उन्होंने संसद से अपने निष्कासन के बाद घोषणा की।