रुद्रपुर: थाईलैंड में आयोजित जु-जित्सू एशियन चैंपियनशिप में देश भर के छह एथलीटों ने कांस्य पदक जीतकर नाम रोशन किया है. इनमें तीन उत्तराखंड के हैं।

रुद्रपुर के रहने वाले जयप्रकाश एक खिलाड़ी हैं, जिनके पिता मजदूरी करते हैं और उन्हें अपने बेटे को विदेश भेजने के लिए 90,000 रुपये जुटाना मुश्किल हो गया था। इसके बाद खेलप्रेमी आगे आए और मदद के लिए हाथ बढ़ाया। मां ने भी महिला समूह से पैसे उधार लेकर बेटे को भेज दिया। आखिर में जयप्रकाश ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर अपनी प्रतिभा दिखाई।

जिसमें 30 देशों के 500 खिलाड़ियों ने भाग लिया

जु-जित्सू एशियन चैंपियशिप 24 से 28 फरवरी तक बैंकॉक (थाईलैंड) में आयोजित की गई थी। जु–जित्सू एसोसिएशन आफ इंडिया के अध्यक्ष रेंशी विनय कुमार जोशी ने कहा कि जु–जित्सू इंटरनेशनल फेडरेशन और जु–जित्सू एशियन यूनियन द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में 30 एशियाई देशों के 500 एथलीटों ने भाग लिया।

34 भारतीय खिलाड़ी बैंकॉक पहुंचे। जिसमें उत्तराखंड के रुद्रपुर के बुक्सौरा गांव निवासी जयप्रकाश, हल्द्वानी की नव्या पांडेय और आदर्श शर्मा ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से कांस्य पदक जीता. विजेता खिलाड़ियों को चीन के होंगझाऊ में होने वाले एशियाई खेलों में शामिल किया जाएगा।

खेल प्रेमियों ने जमा किए पैसे, मां ने तीन फीसदी ब्याज पर उधार लिए पैसे

कांस्य पदक विजेता 19 वर्षीय जय प्रकाश ने कहा कि उनके घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। पिता प्रेमचंद्र दिहाड़ी मजदूर हैं। जब प्रतियोगिता के लिए बैंकॉक जाने का समय आया तो उसके पास पैसे नहीं थे। करीब 90 हजार रुपये की जरूरत थी।

हालांकि टीम के साथियों, कोच ऋषिपाल भारती और खेल प्रेमियों ने उनका हौसला बढ़ाया। कोच की ओर से इंटरनेट मीडिया पर बैंक खाता उपलब्ध कराकर मदद की अपील भी की गई, जिसमें करीब 40 हजार रुपए की मदद की गई। जिला जु-जित्सू संघ के अध्यक्ष भारत भूषण चुघ ने भी हौसला अफजाई की।

आदर्श और नव्या का भव्य स्वागत

हल्द्वानी के आदर्श शर्मा और नव्या पांडे ने जु-जित्सु एशियन चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रौशन किया है। गुरुवार को हल्द्वानी पहुंचने पर मिनी स्टेडियम में जिला खेल पदाधिकारी राशिका सिद्दीकी ने उनका स्वागत किया. जु-जित्सु एसोसिएशन आफ इंडिया के अध्यक्ष विनय जोशी ने कहा कि आदर्श शर्मा ने 94 किग्रा कांटेक्ट फाइटिंग में और नव्या पांडे ने 45 किग्रा कांटेक्ट फाइटिंग इवेंट में कांस्य पदक जीता।

निरंकारी मिशन ने टपकेश्वर मंदिर व तमसा नदी में चलाया सफाई अभियान, लोगों को किया जागरूक