जौनपुर : दो हजार की आबादी वाले जौनपुर के अटृठजूला क्षेत्र का बुरा हाल है। नागेद्र सिंह राणा ने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार योजना के अंतर्गत सड़क बनी है, लेकिन यह रोड साधन विहीन हैं। अटृठजूला क्षेत्र में बैंक न होने से गांव के लोग विधवा व वृद्धावस्था पेंशन, मजदूरी या पेंशन निकलाने के लिए नैनबाग जाते हैं, जिससे उनका पूरा दिन बर्बाद चला जाता है। कभी-कभी उनको निराशा तब लगती है, जब बैंक कर्मी यह कहकर चलता कर देते हैं कि बैंक में पैसा नहीं बचा है।
पंजाब नैशनल बैंक के अधिकारियों ने कहा था कि हम अटृठजूला क्षेत्र हेतु एक अपना BC सेंटर संचालित कर देंगे जिससे आपके ज्यादातर बैंक संबंधित कार्य अपने ही क्षेत्र में आसानी से हों जायेंगे।
आज बहुत समय हो गया है अभी भी बैंक की तरफ से BC सेंटर खोलने हेतु कोई व्यवस्था नहीं की गई हैं।हम अटठजूला क्षेत्र के लिए यह एक बड़ी चुनौती है। हमारे बुजुर्ग लोगों जो नैनबाग जातें हैं अपने बैंक संबंधित कार्य से उनसे कभी पूछ्ना की उनको कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
हमारे गांव के वृद्ध महिला पुरुष अपने पेंशन व बैंक संबंधित कार्य के लिए पंजाब नैशनल बैंक नैनबाग जाना पड़ रहा है जिसमें आने जाने में समय और गाड़ियों की समस्याएं एवं अपने बैंक लेने -देन आदि में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
नागेद्र सिंह राणा बताते है पहले बंदरकोट में पंजाब नेशनल बैंक था जिसको की नैनाबाग शिफ्ट कर दिया गया है , नैनबाग जाने में लोगो को बहुत परेशानी होती है खासतौर से महिलाओं ओर बुर्जुग लोगो को जिनकी पेंशन बैंक में आती है
आज नैनबाग में तहसील दिवस है इस बिषयक संबंधित हमारे वर्तमान प्रधान जनप्रतिनिधि अपने जिलाधिकारी महोदय से इस समस्या का समाधान हेतु अवश्य अपनी बात रखने की कृपा करें जी।
लोगों की मांग है यहां पर BC सेंटर खोला जाए . जिससे लोगो को कोई परेशानी ना हो . अगर यही हालात रहे तो हमे कठोर कदम उठाना पड़ेगा . जिसकी जिम्मेदार खुद सरकार होगी।
Recent Comments