जौनसार : अनुज्ञा चौहान पुत्री रणवीर सिंह चौहान का दिल्ली न्यायिक सेवा में बतौर जज के रूप में चयन हुआ है। इस उपलब्धि पर लोगों ने चकराता के जोगियो गांव में उनके निवास स्थान पर पहुंचकर बधाई दी।

विकासखंड चकराता के जोगियो गांव निवासी अनुज्ञा चौहान का चयन दिल्ली न्यायिक सेवा के लिए हुआ है। उनके चयन से उनके पैतक गांव जोगियों के साथ ही पूरे जौनसार बावर में खुशी की लहर दौड़ गई है.

अनुज्ञा चौहान के पिता रणवीर सिंह चौहान बीएसएनएल मैं डीजीएम के पद पर दिल्ली में काम कर रहे हैं. जबकि मां सुनीता चौहान ग्रहणी है। अनुज्ञा चौहान की प्राथमिक चिंता देहरादून में हुई थी। दो भाई बहनों में बड़ी अनुज्ञा चौहान ने बताया कि वर्ष 2014 में उन्होंने हाई स्कूल ब्राइटलैंड स्कूल देहरादून से 94% अंकों के साथ पास की थी। वर्ष 2016 में 95% अंकों के साथ इंटर पास की थी। इसके बाद नेशनल ला यूनिवर्सिटी बीए एल एल बी की पढ़ाई पूरी की थी.

न्यायाधीश अनुज्ञा चौहान ने बताया कि सभी लोगों की प्रेरणा से ही आज इस मुकाम तक पहुंच पाया है। उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता एवं कड़ी परिश्रम के साथ-साथ बुजुर्गों के मार्गदर्शन को दिया।

पढ़ाई के साथ ही न्यायिक सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू की थी। जिसमे वह कामयाब हो गई। और अपने गांव का नाम रोशन किया। उन्होंने सफलता का श्रेय माता-पिता को दिया।

उत्तराखंड कांग्रेस का धरना आज , राहुल गांधी के मामले में कांग्रेस के साथ-साथ कई राजनीतिक पार्टियां भी बीजेपी के खिलाफ आ गईं.