रुद्रप्रयाग, PAHAAD NEWS TEAM

आज प्रातः काल जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस नियंत्रण कक्ष के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि, अगस्त्यमुनि गंगानगर के समीप एक अल्टो कार अचानक अनियंत्रित होकर मंदाकिनी नदी में दुर्घटनाग्रस्त होकर गिर गई है, इस सूचना पर त्वरित रिस्पांस करते हुए थाना अगस्त्यमुनि का पुलिस बल, एसडीआरएफ तथा अग्निशमन इकाई की 2 टीमें तत्काल मौके पर पहुंची तथा स्थानीय जनता की सहायता से रेस्क्यू अभियान चलाकर रस्सों की सहायता से मंदाकिनी नदी में उतरकर कार सवार व्यक्ति को निकाला गया।
परिजनों की उपस्थिति में इस दुर्घटना में मृतक व्यक्ति के पंचायतनामा की कार्यवाही करते हुए शव पोस्टमॉर्टम हेतु जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग भिजवाया गया है।


इस रेस्क्यू अभियान में थानाध्यक्ष अगस्त्यमुनि श्री राजीव चौहान के नेतृत्व में थाना अगस्त्यमुनि का पुलिस बल, एसडीआरएफ निरीक्षक श्री अनिरुद्ध भंडारी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक श्री कर्ण सिंह, मुख्य आरक्षी हरीश बंगारी व आरक्षी आशीष तोपाल तथा अग्निशमन इकाई रुद्रप्रयाग के फायर सर्विस चालक हरेंद्र सिंह, फायरमैन राजीव अवस्थी, फायरमैन सूरज, फायर सर्विस चालक मोहन नेगी, लीडिंग फायरमैन सतीश, फायरमैन मनोज खत्री, फायरमैन संदीप रावत तथा अगस्त्यमुनि के स्थानीय निवासी सम्मिलित रहे जिनके संयुक्त प्रयासों से मृतक व्यक्ति का शव मंदाकिनी नदी से निकाला जा सका।