देहरादून : कर्नाटक में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। सबसे पहले कांग्रेस ने अपनी तैयारियों को लेकर बड़ा ऐलान किया है. पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। जिसमें 124 नाम शामिल किए गए हैं। चुनाव लड़ने वालों में कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार का नाम शामिल है।

बता दें अब कर्नाटक में बीजेपी की सरकार है. बसवराज बोम्मई मुख्यमंत्री हैं। कांग्रेस राज्य में सत्ता में वापसी की कोशिश कर रही है।

पार्टी ने कनकपुरा से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार को अपना उम्मीदवार बनाया है। जबकि वरुणा सीट से पूर्व सीएम सिद्धारमैया को मौका दिया गया है. वहीं, यूटी ने मैंगलोर सीट से अब्दुल कादर अली फरीद को मैदान में उतारा है. रूपकला कोलार गोल्ड फील्ड से एम कांग्रेस की उम्मीदवार होंगी।

इसके अलावा दिनेश गुंडुराव बेंगलुरु की गांधीनगर सीट से चुनाव लड़ेंगे. जमीर अहमद खान चामराजपेट सीट से पार्टी का चेहरा होंगे। वहीं चीतापुर सीट से मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियंक खरगे को उम्मीदवार बनाया गया है.

राहुल गांधी की सदस्यता रद्द : कांग्रेस का संविधान बचाओ आंदोलन सोमवार से शुरू होगा , प्रखंड स्तर से राजधानी तक ‘हल्लाबोल’