काशीपुर : काशीपुर दौरे पर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत. यहां कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर हरीश रावत ने बीजेपी पर तंज कसा और कई गंभीर आरोप भी लगाए.

दरअसल कांग्रेस नेता हरीश रावत ने काशीपुर के रामनगर रोड स्थित एक होटल में मीडिया से बातचीत करते हुए बीजेपी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो भाजपा के खिलाफ है। इसलिए बीजेपी लगातार कांग्रेस पर हमले कर रही है. उनका कहना है कि बीजेपी कांग्रेस को तोड़ने की कोशिश कर रही है. उनके नेतृत्व को तोड़ने की कोशिश की जा रही है। वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं को तरह-तरह के प्रलोभन और दबाव देकर अपनी ओर कर रही है।

उत्‍तराखंड न्यूज़ : उत्तराखंड सरकार पहली बार कर रही कांवड़ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन, जानिए प्रक्रिया

बीजेपी का ग्राफ गिरा तो कांग्रेस में आएंगे लोग: पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि बीजेपी का ग्राफ गिरेगा तो लोग कांग्रेस में आएंगे. यह स्थिति आने वाले 2024 में भी आ सकती है। उन्होंने श्रीलंका का उदाहरण देते हुए कहा कि एक साल पहले कौन जानता था कि वहां ऐसी स्थिति हो जाएगी। ऐसे में ये हालात कभी भी आ सकते हैं कि लोग बीजेपी के विकल्प के तौर पर कांग्रेस में लौट जाएं.