काशीपुर : ऊधमसिंहनगर जिले के विभिन्न स्थानों से गायब हुए लाखों के मोबाइल को एसओजी काशीपुर की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद बरामद कर लिया है. एसओजी ने सभी मोबाइल मालिकों को लौटा दिया है। एसओजी काशीपुर टीम को मिले मोबाइलों की कुल कीमत 22 लाख रुपये है. इस दौरान गायब हुए मोबाइलों के मालिकों के चेहरों पर खुशी देखने लायक थी.

बता दें कि जिले के विभिन्न थानों व चौकी क्षेत्रों से गुमशुदा मोबाइल फोन की बरामदगी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टीसी, एसओजी के उधम सिंह द्वारा एसओजी कार्यालय को आवेदन भेजे गए थे. नगर व काशीपुर टीमों को समय-समय पर निर्देशित किया गया है। जिस पर पुलिस अधीक्षक काशीपुर अभय सिंह, पुलिस उपाधीक्षक संचालन व प्रभारी एसओजी उधमसिंहनगर ने एसओजी प्रभारी काशीपुर को निर्देश दिये. एसओजी प्रभारी काशीपुर के निर्देशन में एसओजी काशीपुर की टीम लापता मोबाइलों को सर्विलांस पर लगाकर लगातार निगरानी कर रही थी. जिसके बाद एसओजी काशीपुर की टीम ने उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली समेत अन्य राज्यों से गायब कुल 140 मोबाइल फोन बरामद किए।

एसओजी काशीपुर टीम को मिले मोबाइलों की कुल कीमत 22 लाख रुपये है. उपरोक्त सभी लापता मोबाइलों को जिले के पुलिस कप्तान की उपस्थिति में उनके मालिकों को सौंप दिया गया। एसओजी टीम द्वारा बरामद किए गए मोबाइल फोन में ओप्पो कंपनी के 48, वीवो के 28, रियल मी के 24, सैमसंग के 17, रेडमी के 10, वनप्लस के 4, इंफिनिक्स के 2 तथा टेक्नो तथा लेनोवो कंपनी का 1-1 मोबाइल शामिल हैं।