केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में कथावाचक मोरारी बापू की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने सख्त रुख अपनाया है। फोटो वायरल करने वाले इंदौर के तीर्थयात्री ने माफी मांगी और जुर्माने के तौर पर 11 हजार रुपये की विशेष दान पर्ची कटवाई.

गर्भगृह की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं और आस्था को ठेस पहुंचाई जा रही है। इसे देखते हुए बीकेटीसी ने गर्भगृह के अंदर तस्वीरें लेने पर प्रतिबंध लगा दिया है। श्रद्धालुओं की जानकारी के लिए मंदिर परिसर में साइन बोर्ड लगाए गए थे। 21 जुलाई को कथावाचक मोरारी बापू ने केदारनाथ धाम का दौरा किया था.

फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया
जब वह गर्भगृह में दर्शन कर रहे थे. उसी दौरान किसी यात्री ने चोरी-छिपे फोटो खींच लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. प्रतिबंध के बाद भी गर्भगृह में फोटो लेने के मामले को बीकेटीसी ने गंभीरता से लिया है। मंदिर के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच करने पर यात्री की पहचान इंदौर निवासी लक्ष्मीनारायण पानेरी के रूप में हुई।

बीकेटीसी को लिखित माफीनामा में लक्ष्मी नारायण ने गलती के लिए माफी मांगी। बोले, मैंने बाबा केदार के दर्शन किए। मोरारी बापू को देखकर वह भावुक हो गए और गर्भगृह में फोटो खिंचवाई. बीकेटीसी कर्मचारियों को मंदिर के गर्भगृह में फोटो न लेने की हिदायत दी गई। अपनी गलती के दंड के रूप में उसने रु. 11,000 की विशेष दान पर्ची कटवाई है.

डीएम सोनिका ने अवैध खनन पर सख्त रुख अपनाया ,कार्रवाई के आदेश अधीनस्थ अधिकारियों को दिए