उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में रुक-रुक कर बर्फबारी का सिलसिला जारी है। वहीँ इस दौरान केदारनाथ मंदिर परिसर में तीन फुट तक बर्फ जमा है, जबकि मंदिर मार्ग से लेकर केदारपुरी के अन्य स्थानों पर तीन से सात फुट तक बर्फ है, जिससे आवाजाही में दिक्कतें हो रही हैं।वहीँ केदारनाथ के पैदल मार्ग पर भी बर्फ से कई जगहों पर रेलिंग टूटी हुई है। जल्द ही डीएम भी केदारनाथ का दौरा करेंगे। जिलाधिकारी के निर्देश पर डीडीएमओ एनएस रजवार की ओर से ड्रोन कैमरा के साथ सात सदस्यीय टीम केदारनाथ भेजी गई थी। वहीँ इस दौरान टीम ने गौरीकुंड से केदारनाथ तक क्षेत्र जायजा लेते हुए बर्फ की स्थिति और उससे हुए नुकसान का आंकलन किया। साथ ही ड्रोन कैमरा से संपूर्ण केदारपुरी का जायजा लिया गया। वहीँ टीम के अनुसार गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर रामबाड़ा से केदारनाथ तक ज्यादा बर्फ है। फिलहाल यहाँ का नजारा देखने लायक है।