अगले महीने शुरू होने जा रहे कुंभ मेले के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एसओपी (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रॉसिजर) जारी कर दी है। ,इसके तहत कुंभ में आने वालों के लिए 72 घंटे के भीतर की कोविड आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट लानी जरूरी होगी। इसके बिना कुंभ मेले में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। वहीं, राज्य सरकार की जिम्मेदारियां भी बढ़ा दी गई हैं। वहीँ इस सम्बन्ध में एसओपी के मुताबिक कुंभ मेले में केवल उन्हीं स्वास्थ्यकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी, जिन्हें कोविड से बचाव की वैक्सीन लग चुकी है। कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कोविड की नेगेटिव रिपोर्ट तो अनिवार्य की ही गई है साथ ही श्री अमरनाथ यात्रा की तर्ज पर उन्हें अपने शहर के निकटतम स्वास्थ्य केंद्र, जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज की ओर से जारी मेडिकल प्रमाण पत्र भी लाना होगा। इसके अलावा उन्हें कुंभ में आने से पहले उत्तराखंड सरकार की वेबसाइट पर पंजीकरण भी कराना होगा।