उधमसिंहनगर के सीमान्त क्षेत्र खटीमा में नेशनल हाईवे 125 भूमि मुआवजे में सह खातेदार द्वारा लगभग साढ़े 14 लाख के मुआवजे को हड़पने का मामला सामने आया है। पीड़ित भूमि स्वामी तेज सिंह मेहरा ने एसडीएम से हेराफेरी की शिकायत की है। एसडीएम ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए है। यह मामला तब सामने आया जब जमीन के स्वामी तेज सिंह मेहरा अपनी जमीन के मुवावजे की फाइल ले कर हल्का पटवारी के पास गए तो पता चला कि उनकी जमीन का मुआवजे तो लिया जा चुका है । जब इस मामले में जांच की गई तो पता चला कि जमीन के सह खातेदार ने जमीन के रुपये बिचौलियों से मिलकर हड़प लिए है जबकि मुआवजे भुकतान की फाइल में ना तहसीलदार ना कानूनगो के साइन हुए ही मुआवजे फाइल सिर्फ पटवारी के साइन से बिना तहसील रिकॉर्ड में डिस्पेच हुए भूमि आधिपत्य अधिकारी के यहा पहुँच कर मुआवजा राशि प्राप्त कर ली गई है वही पीड़ित ने इस मामले की शिकायत एसडीएम से की है। वही एक दूसरे मामले में सहखातेदार द्वारा मुआवजे की 7 लाख से अधिक की रकम हड़प ली गई । जिसकी शिकायत पीड़ित परिजनों द्वारा खटीमा तहसील में एसडीएम से की गई है । एसडीएम द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है । जबकि इस प्रकरण में एसडीएम निर्मला बिष्ट यह मामला उनके संज्ञान मे आने की बात कह इस प्रकरण की जांच तहसीलदार को सौंपे जाने की बात कही है साथ ही जांच उपरांत सरकारी धन को हड़पने की साजिश करने वालो के अनुसार कार्रवाई किये जाने की भी बात कही है।
हालांकि नेशनल हाईवे -125 भूमि मुवावजा घोटाले की गूंज पूरे उत्तराखण्ड में थी । लेकिन इस घोटाले की आंच आज तक खटीमा तहसील नही पहुँची थी वही अब इस भूमि मुवावजे में लाखों रुपये बिचौलियों सँग मिल हड़पने का मामला सामने आया है जिस पर देखना होगा कि जांच उपरांत क्या दोषियों को सजा मिल पाती है जिससे पीड़ित को न्याय मिल सके ।